Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

मणिपुर वीडियो केस में केंद्र- राज्य सरकार के खिलाफ याचिका, आज SC में होगी सुनवाई

हमें फॉलो करें Protest over Manipur
Manipur video: मणिपुर में निर्वस्त्र घुमाई गईं पीड़ित दो महिलाओं ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल की है। दोनों ने केंद्र और राज्य सरकार के खिलाफ अपील की है। याचिका में क्या कहा गया है हालांकि इसकी जानकारी अभी नहीं मिल पाई है। चीफ जस्टिस चंद्रचूड़ की बेंच आज सुनवाई करेगी।

बता दें कि 4 मई को कूकी समुदाय की दो महिलाओं को निर्वस्त्र कर परेड कराने का वीडियो सामने आया था, जिसके बाद देश भर में इसे लेकर हंगामा मच गया था। मणिपुर में कूकी और मैतेई समाज के लोगों के बीच कई दिनों से हिंसा चल रही है। जिसे लेकर राजनीति भी गर्म है।

दूसरी तरफ आदिवासी इलाकों में अलग प्रशासन की मांग को लेकर कुकी महिलाओं ने नेशनल हाईवे नंबर 102 को पिछले पांच दिन से जाम कर रखा है। कुकी संगठनों की हजारों महिलाओं ने टेंग्नोउपाल में सेना के दस वाहनों को मोरेह जाने से रोक दिया। जिसके बाद सैनिकों को एयरलिफ्ट कर मोरेह भेजना पड़ा।

नेशनल हाईवे 102 इंफाल को म्यांमार सीमा से सटे मोरेह से जोड़ता है। कुछ दिन पहले म्यांमार से मणिपुर में 718 अवैध प्रवासी इसी रास्ते से घुसे थे। सरकार अब अवैध प्रवासियों की बायोमीट्रिक काउंटिंग करा रही है।

आदिवासी संगठनों का कहना है कि बायोमीट्रिक गणना के नाम पर सरकार कुकी आदिवासियों के मोरेह शहर में मैतेई समुदाय के सुरक्षाबलों की तैनाती कर रही है।
Edited by navin rangiyal

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

जम्मू-कश्मीर में बीएसएफ की कार्रवाई में पाकिस्तानी घुसपैठिए की मौत