Biodata Maker

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

अब हनीमून और हेलीकॉप्टर का साथ

अब हेलीकॉप्टर ले जाएगा हनीमून पर

Advertiesment
हमें फॉलो करें हनीमून
- पून

webdunia
ND
ND
कई फिल्मों में आपने हीरो-हीरोइन यानी प्रेमी जोड़ों को हेलीकॉप्टर में प्यार के तराने गाते हुए देखा होगा। आम लोगों के लिए अब तक आसमान की ऊँचाइयों पर उड़ते हुए प्यार के पल बिताना किसी सपने के बराबर था लेकिन अब यही सपना हकीकत में बदलने जा रहा है। कारण है कि एक हेलीकॉप्टर कंपनी ने लोगों के लिए हनीमून पैकेज ऑफर किए हैं और अन्य कई कंपनियाँ इस तरह के ऑफर देने पर विचार कर रही हैं।

दिल्ली-एनसीआर ही नहीं, देश के कई कोनों से दूल्हे के हेलीकॉप्टर पर सवार होकर दुल्हन के घर जाने के समाचार आते रहते हैं। नई-नवेली दुल्हन की हसरत भी हवा में उड़ते हुए बादलों के पार यानी ससुराल जाने की होती है। यदि आप भी ऐसे ही किसी रोमांच के बारे में सोच रहे हैं तो आपकी यह सोच सच साबित हो सकती है।

ऐसे नए जोड़े जिनकी शादी आने वाले दिनों में होने वाली है उनके लिए खुशखबरी है। वे हनीमून पर जाना चाहते हैं तो अब हेलीकॉप्टर आपको आपके घर लेने आएगा ताकि आपकी नई जिंदगी के शुरुआती खुशनुमा लम्हों में कोई झमेला खड़ा न हो। यह सफर थोड़ा महँगा जरूर है लेकिन होगा रोमांच भरा।

हनीमून पैकेज के अंतर्गत कंपनी द्वारा बुकिंग करवाने वाले व्यक्ति के घर के पास ही किसी ग्राउंड पर हेलीकॉप्टर उतारा जाएगा। इसके लिए स्थानीय प्रशासन और पुलिस की मंजूरी सहित सभी औपचारिकताएँ कंपनी द्वारा पूरी कराई जाएँगी।
webdunia
घर में शादी होने वाली हो तो तैयारियाँ कई महीने पहले ही शुरू हो जाती हैं। बहुत से इंतजाम यदि समय से पहले नहीं किए जाएँ तो बाद में मुश्किल हो सकती है लेकिन हनीमून पर जाने के लिए हेलीकॉप्टर की बुकिंग केवल 10 दिन पहले कराने पर ही यह सुविधा उपलब्ध हो जाएगी। अब नए जोड़ों को एयरपोर्ट जाकर फ्लाइट पकड़ने की जरूरत नहीं है।

बस अपने सपनों को हकीकत में बदलने के लिए हेलीकॉप्टर के पंख लगाइए और उड़ जाइए बादलों के बीच से अपने सपनों का नया संसार बसाने। जहाँ आप हों, वो हों और हो तन्हाई।

मोनार्क इंटरनेशनल कंपनी ने आने वाले शादियों के सीजन में नए जोड़ों के लिए इस तरह की पहल की है। इसके लिए केवल 10 दिन पहले कंपनी को एक ई-मेल करके बुकिंग कराएँ और बाकी जिम्मेदारी कंपनी के ऊपर छोड़ दीजिए। हनीमून पैकेज के अंतर्गत कंपनी द्वारा बुकिंग करवाने वाले व्यक्ति के घर के पास ही किसी ग्राउंड पर हेलीकॉप्टर उतारा जाएगा। इसके लिए स्थानीय प्रशासन और पुलिस की मंजूरी सहित सभी औपचारिकताएँ कंपनी द्वारा पूरी कराई जाएँगी।

webdunia
ND
ND
आमतौर पर हेलीकॉप्टरों का प्रयोग चुनाव के दौरान नेता समय की बचत के लिए करते हैं या फिर बड़ी कंपनियाँ अपने किसी खास आयोजन के लिए लेकिन अब हेलीकॉप्टर नए दूल्हा-दुल्हनों को बारात के साथ हनीमून तक पहुँचाने की जिम्मेदारी भी निभाने जा रहे हैं।

यह सुविधा केवल दिल्ली-एनसीआर ही नहीं बल्कि देश में कहीं भी जाने के लिए मिलेगी। एक कंपनी के इस क्षेत्र में उतर आने के बाद कई और कंपनियाँ भी इस क्षेत्र में उतरने का विचार करने लगी हैं।

मोनार्क इंटरनेशनल की संयुक्त अध्यक्ष ज्योति गुप्ता का कहना है कि फिलहाल इंटरनेट के द्वारा बुकिंग की जा रही है। जल्दी ही इसके लिए शहरों में प्रतिनिधि नियुक्त किए जाएँगे।

कुछ शहरों के लिए हेलीकॉप्टर हनीमून पैकेज :

दिल्ली से आगरा : 1 घंटा, 55 हजार रूपए

दिल्ली से चंडीगढ़ : 1 घंटा 21 मिनट, 1.10 लाख रूपए

दिल्ली से जयपुर : 1 घंटा 18 मिनट, 1.10 लाख रूपए

दिल्ली से उदयपुर : 3 घंटा 10 मिनट, 2.20 लाख रूपए

चंडीगढ़ से शिमला : 35 मिनट, 55 हजार रूपए

चंडीगढ़ से जम्मू : 1 घंटा 36 मिनट, 1.10 लाख रूपए

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi