मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल से मात्र 75 किलोमीटर की दूरी पर चिडि़या जैसी आकृति की झील वाले पर्यटन स्थल चिडी़खोह की खूबसूरती को निहारने के लिए खास पैकेज तैयार किया गया है।
मध्यप्रदेश ईको टूरिज्म बोर्ड ने प्रकृति प्रेमियों और छुट्टियों का भरपूर लुत्फ उठाने के इच्छुक लोगों को ध्यान में रखते हुए भोपाल एवं आसपास के प्राकृतिक स्थलों के सैर-सपाटे के लिए 'जंगल कारवां' नाम से एक दिन का ईको टूर पैकेज तैयार किया है। टूर पैकेज में चिडी़खोह को भी शामिल किया गया है। यहां भ्रमण के साथ पर्यटकों को ऐतिहासिक नरसिंहगढ़ किले के भ्रमण का भी मौका मिलेगा।
चिडी़खोह के एक दिनी टूर पैकेज में पर्यटकों के लिए बहुत कुछ है। इसमें जंगल सफारी, बोटिंग, रॉक क्लाइंबिंग, रैपलिंग, बैलगाडी की सवारी, बर्ड वाचिंग, माउन्टेन बाइकिंग, एंगलिंग, मछली पकड़ना और पानी में वापस छोड़ना आदि शामिल है।
यहां की झील में साल भर पानी रहता है इसलिए यहां सैलानियों के लिए छह पैडल बोट भी हैं। लोगों को यहां की आबोहवा, प्राकृतिक वनस्पति, पक्षी जानवरों, भौगोलिक स्थिति की पूरी जानकारी देने के लिए एक गाइड भी उपलब्ध रहेगा। (वार्ता)