हॉलीवुड के बेहद चर्चित एक्टर रिचर्ड गेर अभी-अभी बोधगया से होकर आए हैं। कुछ दिन पहले बॉलीवुड के 'बादशाह' शाहरुख भी पटना हो आए हैं। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के शासन में अब हर आमो खास बिहार जाना चाहता है। लालू के शासन के उलट अब बिहार जाने की इस ललक को भुनाने के लिए बिहार सरकार सतत प्रयास भी कर रही है। इसके लिए 13-14 जनवरी को दिल्ली में रोड शो कर शान से कहा जाएगा- 'अब आकर देखिए बिहार।'
वैसे भी पर्यटकों के प्रवाह का यह आलम हो गया है कि बिहार अब गोवा और केरल को टक्कर देने की स्थिति में माना जा रहा है।
13-14 जनवरी को होने वाले रोड शो में पर्यटकों के लिए बिहार की धरोहर एवं संस्कृति से जुड़े पर्यटन स्थलों को शोकेस किया जाएगा। 13 जनवरी को संग्रीला होटल में 'डिस्कवर बिहार' रोड शो का उद्घाटन बिहार पर्यटन विकास निगम के प्रबंध निदेशक करेंगे। इस क्रम में स्कूली बच्चों के साथ क्वीज कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया है। शाम को ट्रेवेल एजेंटों एवं टूर ऑपरेटरों से विचार विमर्श किया जाएगा।
दिल्ली में ही नहीं देश के विभिन्न हिस्सों में यह रोड शो आयोजित किया जाएगा। वर्ष 2005 में बिहार में आने वाले कुल पर्यटकों की संख्या 66 लाख थी जो इस साल बढ़कर 1 करोड़ 27 लाख हो गया है। विदेशी पर्यटकों की संख्या में भी अप्रत्याशित वृद्धि देखी गई है। वर्ष 2005 में उनकी संख्या थी 63321, इस साल वह बढ़कर हो गई है 5.27 लाख।