Dharma Sangrah

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

बिहार में रेडियो टैक्सी सेवा 2 अक्टू. से

विदेशी पर्यटकों आकर्षित करेगी नई योजना

Advertiesment
हमें फॉलो करें रेडियो टैक्सी सेवा
- मनोज सिन्हा
ND

विदेशी पर्यटकों की संख्या में लगातार हो रहे इजाफा से उत्साहित बिहार राज्य सरकार अब रेडियो टैक्सी सेवा शुरू करने जा रही है।

बौद्ध पर्यटन को बढ़ावा देने और विदेशी पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए इस सेवा को सूबे के सभी पर्यटन क्षेत्रों में शुरू किया जाएगा। योजना के तहत पर्यटकों को सरकारी दर पर लक्जरी टैक्सियां भाड़े पर ऑन डिमांड उपलब्ध कराई जाएगी। गांधी जयंती से इस सेवा की शुरुआत होगी।

गांधी जयंती के अवसर पर मुख्यमंत्री के हाथों फिलहाल पटना जिला के लिए इस योजना को शुरू करने की सारी तैयारियां लगभग पूरी कर ली गई है। इनके परिचालन के लिए पुलिस जांच के आधार चालकों का चयन कर प्रशिक्षण के बाद उनके ट्रायल की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है।

इस योजना के संबंध में चर्चा करते हुए पर्यटन मंत्री सुनील कुमार पिन्टू ने बताया कि इस योजना के तहत पर्यटकों के लिए फिलहाल 30 गाड़ियों को लगाया जाएगा।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi