Hanuman Chalisa

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

समर वेकेशन में जाएं कश्मीर और मनाली

समर वेकेशन टूर की प्लानिंग

Advertiesment
हमें फॉलो करें गर्मी की छुट्टी
ND

गर्मी की छुट्टी में घूमने की प्लानिंग करने वाले लोगों की पहली पसंद कश्मीर की बर्फ और मनाली की खूबसूरत वादियां हैं। टूर ऑपरेटर्स के अनुसार इस बार इन स्थानों पर छुट्टियां बिताने ज्यादातर बुकिंग हो रही है। वैसे इन दिनों एग्जाम फीवर चढ़ा हुआ है फिर भी लोग समर वेकेशन टूर की प्लानिंग कर रहे हैं।

गर्मी से दूर पहाड़ की वादियों में ठंडक का अहसास की ख्वाहिश लिए लोग हिल स्टेशन जाने की प्लानिंग कर रहे हैं। कम्पलीट वेकेशन सेलिब्रेशन के लिए अब बस बच्चों के एग्जाम खत्म होने का इंतजार है।

गर्मी में अधिकतर लोग डोमेस्टिक प्लेस जाना चाहते हैं। रायपुर के ईजी ट्रेवल्स के प्रोप्राइटर सतीश भुवालका ने बताया कि गर्मी की मार से बचने और बर्फीली हवाओं का मजा लेने के लिए इस बार लोगों की सबसे फेवरेट जगह है कश्मीर। इस मंथ के एंड और अप्रैल के सारे पैकेजेस की बुकिंग लगभग फुल हो चुकी है।

मनाली की सैर करने वालों की भी कमी नहीं है। मनाली की हरियाली से सजी वादियों में छुट्टियां बिताने के लिए लोगों ने एक महीने पहले से बुकिंग करा ली है। प्रकृति की सुंदरता को निहारने और प्राकृतिक छटाओं को देखकर अभिभूत होने के लिए लोग साउथ को भी पसंद कर रहे हैं। बेंगलुरू, केरल, मैसूर और ऊटी लोगों के फेवरेट स्थान हैं।

पैकेजेस का फायदा : एक जगह जाकर छुट्टियां बिताने से बेहतर है कि एक टूर में ही कई जगह की सैर की जाए। इस बात का ध्यान रखते हुए लोग पैकेजेस का फायदा उठा रहे हैं। कश्मीर के नौ दिन के टूर में लोग जम्मू, वैष्णोदेवी व श्रीनगर की सैर कर सकते हैं। मनाली घूमने के शौकीन दिल्ली, चंडीगढ़ और शिमला की खूबसूरत वादियों को देखने का लुत्फ उठा सकेंगे। एक ही पैकेज में कई जगहों की सैर का मजा लेने की प्लानिंग वाकई फायदेमंद है।

वेकेशन का मजा अब्राड में : छुट्टियों पर बड़ी संख्या में लोग विदेश सैर पर भी जाते हैं। बीच पर वेकेशन सेलिब्रेट करने की चाहत रखने वालों की पहली पसंद थाईलैंड है। इसके साथ ही सिंगापुर, मलेशिया की बुकिंग भी लोग करा रहे हैं।

मनोरमा ट्रेवल्स के संचालक मनोज संचेती ने बताया कि आजकल अब्राड की बुकिंग भी ज्यादातर लोग करवा रहे हैं। छुट्टियों की हो रही प्लानिंग, ट्रेवल एजेंसियों में बुकिंग का दौर जारी है।

कहां कितना पैकेज :
कश्मीर (जम्मू, वैष्णोदेवी, श्रीनगर) - 13,750 से 25,000 रुपए प्रति व्यक्ति।
मनाली (दिल्ली, चंडीगढ़, शिमला) - 15,000 रुपए प्रति व्यक्ति से शुरू।
साऊथ ( बेंगलुरू, मैसूर, ऊटी) - 15,000 रुपए प्रति व्यक्ति से शुरू।
बैंकॉक - 18,990 रुपए प्रति व्यक्ति कश्मीर (जम्मू, वैष्णोदेवी, श्रीनगर) - 13,750 से 25,000 रुपए प्रति व्यक्ति।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi