Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

गोवा में आने वाले चार्टर्ड विमानों की संख्या में बढ़ोतरी, पर्यटकों के खर्च में कमी

Advertiesment
हमें फॉलो करें गोवा में आने वाले चार्टर्ड विमानों की संख्या में बढ़ोतरी, पर्यटकों के खर्च में कमी
पणजी। गोवा में अभी-अभी खत्म हुई पर्यटक सत्र में आने वाले चार्टर्ड विमानों की संख्या में बढ़ोतरी दर्ज की गई, लेकिन आगंतुकों द्वारा कम खर्चा किया जाना पर्यटन उद्योग के लिए एक महत्वपूर्ण चिंता का विषय बना रहा।
 
गोवा के ट्रैवल एंड टूरिज्म एसोसिएशन ऑफ गोवा के अध्यक्ष सैवियो मेसियस ने बताया कि डमोलिम में गोवा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर कुल 2,240 चार्टर्ड विमान उतरें जो पिछले साल आए 1,645 की तुलना में 30 फीसदी अधिक है।
 
उन्होंने बताया कि पर्यटकों के यात्रा बजट कम था।
 
उन्होंने बताया, 'यह सत्र ठीक-ठाक था। आने वाले चार्टर्ड विमानों की संख्या में बढ़ोतरी हुई है लेकिन समस्या आने वाले पर्यटकों के खर्च करने की क्षमता को लेकर है।' पर्यटक सत्र पिछले साल सितंबर में शुरू हुआ था और यह पिछले महीने समाप्त हुआ, जब समुद्र तट पर बने अस्थायी निवास स्थल आकर्षण का मुख्य केन्द्र होता है। मानसून के दौरान पर्यटक सत्र में रहने वाला पोस्ट हटा लिया जाता है।
 
ऑल गोवा ट्रेडिशनल शेक ओनर्स एसोसिएशन के महासचिव मैनुअल कारडोसो ने बताया कि अस्थायी निवास स्थल के आवंटन में देरी ने इस समय व्यापार को काफी हद तक प्रभावित किया। (भाषा) 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

कैटरीना और आलिया के बीच बुरे फंसे सलमान खान