एक सर्वेक्षण के अनुसार 63 प्रतिशत भारतीय अपनी छुट्टियों को कहीं बिताने के लिए अलग से धन रखते हैं ताकि इस बारे में अपने सपनों को पूरा कर सकें जबकि अन्य लोग इस बारे में क्रेडिट कार्ड व ऋण आदि पर निर्भर रहते हैं।
यह सर्वे ट्रेवल सेवा कंपनी एक्सपेडिया के लिए एक्सेस मीडिया इंटरनेशनल ने किया है।
सर्वे 'समर ट्रेंड रिपोर्ट 2015’ के अनुसार 48 प्रतिशत लोग मुफ्त अवकाश के लिए 1 साल के लिए धूम्रपान छोड़ने जबकि 42 प्रतिशत लोग ‘जंक फूड’ छोड़ने को तैयार हैं।
सर्वे के अनुसार मुफ्त अवकाश का मौका पाने के लिए लोगों ने कई तरह के व्यसनों या अपनी जरूरतों को टालने की मंशा जताई है, लेकिन कोई भी इसके लिए अपनी नौकरी छोड़ने या पसंदीदा गैजेट को त्यागने अथवा करीबी मित्रों से दूर होने को तैयार नहीं है।