sawan somwar

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

...अब एयरपोर्ट डेटिंग का जमाना

हवाई यात्रा में करें मनपसंद साथी के साथ सफर

Advertiesment
हमें फॉलो करें एयरपोर्ट डेटिंग
FILE

अब पहली नजर के बजाय पहली उड़ान का प्यार परवान चढ़ रहा है। हवाई अड्डों पर घंटों तन्हा बिताने के दिन हवा हुए अब एयरपोर्ट डेटिंग के जरिए आप लंबी हवाई उड़ान पर मनपसंद साथी के साथ सुहाने सफर का आनंद ले सकते हैं।

वेब जगत से जुड़े स्टीव पास्टरनेक ने ऐसे ही विमान यात्रियों के लिए ‘मीटिंगएटदीएयरपोर्ट डॉट कॉम’ साइट शुरू की है, जो हवाई यात्रा पर जाने वाले लोगों को हवाई अड्डे पर ही साथी का चुनाव करने में मदद करती है।

इस वेबसाइट के दुनिया भर में 20 हजार से अधिक सदस्य हैं। पास्टरनेक के दिमाग में मियामी हवाई अड्डे पर अपने विमान के उड़ने की प्रतीक्षा करते हुए इस प्रकार की साइट बनाने का विचार आया था।

सीएनएन की रिपोर्ट के अनुसार, पास्टरनेक का दावा है कि इस वेबसाइट के दुनिया भर में 20 हजार सदस्य हैं। अभी तक अमेरिका, मैक्सिको और जर्मनी में लोगों ने इस साइट में काफी रूचि दिखाई है। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi