Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

ओड़िशा पर्यटन विभाग का स्वतंत्र पैकेज टूर

हमें फॉलो करें ओड़िशा पर्यटन विभाग का स्वतंत्र पैकेज टूर
ND

विश्व प्रसिद्घ रथयात्रा के लिए ओड़िशा पर्यटन विकास कॉर्पोरेशन (ओटीडीसी) ने स्वतंत्र पैकेज टूर योजना की घोषणा की है। इसके अंतर्गत राज्य के प्रमुख शहरों कटक, भुवनेश्वर, ब्रह्मांपुर, राउरकेला, संबलपुर आदि से रथयात्रा के दौरान विशेष गाड़िया चलाई जाएंगी।
पैकेज टूर के अंतर्गत पर्यटकों के रहने, खाने -पीने व पुरी के बड़दाण्ड में रथयात्रा दर्शन की सुविधा उपलब्ध होगी।

ओटीडीसी के अध्यक्ष जे. महापात्र ने पत्रकार सम्मेलन में इस विशेष पैकेज टूर की जानकारी देते हुए कहा कि कटक-भुवनेश्वर से जाने वाले यात्रियों के लिए 2555 रुपए का पैकेज उपलब्ध होगा, इसके अंतर्गत यात्री आगामी 3 जुलाई की सुबह कटक-भुवनेश्वर से रवाना होंगे तथा रथयात्रा देखकर उसी रात वापस लौटेंगे।

संबलपुर से आने वाले यात्रियों के लिए 4770 रुपए का पैकेज उपलब्ध होगा तथा राउरकेला से 4810 रुपए का पैकेज उपलब्ध होगा एवं बरहमपुर के यात्रियों के लिए 4640 रुपए का पैकेज रखा गया है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi