sawan somwar

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

गोवा पर्यटन उद्योग बेचेगा बारिश की बूंदें...

मानसून पर्यटन को प्रोत्साहन देगा गोवा

Advertiesment
हमें फॉलो करें गोवा पर्यटन उद्योग
गोवा के समुद्री तटों पर सूरज की धूप, रेत और लहरों का आनंद लेने के लिए आने वाले पर्यटकों को गोवा पर्यटन उद्योग अब बारिश की बूंदें भी बेचने के लिए तैयार है। उसकी कोशिश मानसून के दौरान घरेलू पर्यटकों को गोवा की ओर आकर्षित करने की है।

राज्य पर्यटन के निदेशक निखिल देसाई ने कहा कि बारिश के दौरान पर्यटकों को गोवा की ओर आकर्षित करने के लिए विभाग जून के मध्य में आठ राज्यों में रोड शो और प्रचार अभियान चलाएगा।

उन्होंने कहा, ‘निजी और सरकारी होटलों ने इस मौसम के लिए खास पैकेज दिए हैं। साल के इस समय के दौरान गोवा अपनी सबसे बढ़िया स्थिति में होता है।’ राज्य सरकार द्वारा संचालित गोवा पर्यटन विकास निगम ने महादेई वन्य अभयारण्य में वॉटर राफ्टिंग जैसे कई नए आकर्षण शुरू किए हैं।

गोवा में पिछले चार जून से मानसून आ चुका है। देसाई ने कहा कि पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए प्रचार अभियानों से लेकर सोशल नेटवर्किंग साइट्स के इस्तेमाल तक, लगभग हर माध्यम का इस्तेमाल किया जा रहा है।

पर्यटन विभाग ने फेसबुक पर विशेष प्रतियोगिताएं भी रखीं हैं, जिनके विजेताओं को गोवा में मुफ्त पैकेज दिए जाएंगे।

गोवा में हर साल लगभग 26 लाख पर्यटक आते हैं लेकिन बारिश के दौरान राज्य में चार्टेड विमान न उड़ने की वजह से इस संख्या में कमी आ जाती है। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi