Dharma Sangrah

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

ट्री हाउस में नए साल का जश्न

Advertiesment
हमें फॉलो करें नववर्ष
ND
SUNDAY MAGAZINE
पन्ना जिले में कुदरती माहौल के बीच पर्यटक ग्राम मंडला में केन नदी के किनारे बने खूबसूरत ट्री हाउस में नए साल के जश्न की तैयारियाँ जोरशोर से चल रही हैं।

कोलाहल से दूर प्रकृति की गोद में नए साल का जश्न मनाने के लिए मंडला के ट्री हाउस में देशी व विदेशी पर्यटकों का ताँता लगा हुआ है। घने जंगल में केन नदी के किनारे बने इस ट्री हाउस के सभी कॉटेज 5 जनवरी तक के लिए फुल हो चुके हैं।

उल्लेखनीय है कि मंडला विश्व प्रसिद्ध पर्यटन स्थल खजुराहो से महज 25 किमी की दूरी पर राष्ट्रीय राजमार्ग 75 पर स्थित है। पन्ना बाघ अभयारण्य का प्रवेश द्वार मंडला से होने के कारण बड़ी संख्या में प्रकृतिप्रेमी तथा वन्य जीवों का दीदार करने के शौकीन पर्यटक यहाँ आते हैं। नए साल के मौके पर यहाँ आने वाले पर्यटकों की संख्या कई गुना बढ़ जाती है।

महानगरीय कोलाहल से दूर प्रकृति के बीच रहकर नए साल का स्वागत करने ट्री हाउस पहुँची दिल्ली हाईकोर्ट की वकील श्वेता श्रीमजूमदार ने बताया कि वे पिछले तीन दिनों से यहाँ पर हैं और केन नदी के अद्भुत व अलौकिक सौंदर्य से अभिभूत हैं।

राज्य वन्यप्राणी बोर्ड के सदस्य श्यामेन्द्रसिंह बिन्नी राजा ने बताया कि देशी पर्यटकों में भी अब प्रकृति के प्रति अभिरुचि बढ़ी है। इस साल यहाँ आने वाले पर्यटकों में विदेशियों की तुलना में देशी पर्यटकों की संख्या अधिक है। श्री सिंह ने बताया कि फ्रांस, जर्मनी, हॉलैंड व इटली से पर्यटक इस साल अधिक आ रहे हैं।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi