Hanuman Chalisa

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

पांडव प्रपात में हुई थी क्रांतिकारियों की बैठक

पांडव जल प्रपात में है चन्द्रशेखर आजाद की स्मृतियां

Advertiesment
हमें फॉलो करें पांडव प्रपात
मध्यप्रदेश के पन्ना जिले में प्राकृतिक सौंदर्य से भरपूर ऐतिहासिक स्थल पांडव जल प्रपात भारतीय स्वाधीनता आंदोलन के महान क्रांतिकारी अमर शहीद चन्द्रशेखर आजाद की स्मृतियों को संजोए हुए हैं।

04 सितंबर 1929 को इसी स्थान पर अमर शहीद चन्द्रशेखर आजाद ने एक दर्जन से भी अधिक क्रांतिकारियों के साथ बैठक की थी जिसमें ब्रिटिश हुकूमत के खिलाफ संघर्ष का आह्वान किया गया था और देश को आजाद कराने का संकल्प लिया गया था।

इस ऐतिहासिक तथ्य का खुलासा पन्ना टाइगर रिजर्व के क्षेत्र संचालक आर. श्रीनिवास मूर्ति ने किया है। उन्होंने बताया कि इस संबंध में सन् 1978 में प्रकाशित पुस्तक उत्सर्ग के लेखक दशरथ जैन ने भी लिखा है।

webdunia
FILE
इस पुस्तक में यह जिक्र किया गया है कि नौगांव स्थित एजेंसी की एक सीआईडी रिपोर्ट के अनुसार 4 सितंबर 1929 को छतरपुर से पन्ना जाने वाले मार्ग पर केन नदी के उस पार पांडव प्रपात नामक वनाच्छादित स्थल पर चन्द्रशेखर आजाद की अध्यक्षता में क्रांतिकारियों की बैठक हुई थी जिसका आयोजन पं. रामसहाय तिवारी ने किया था।

इस बैठक में नारायणदास खरे, प्रेम नारायण, बिहारीलाल व जयनारायण सहित 13 क्रांतिकारियों ने भाग लिया था। उक्त सीआईडी रिपोर्ट के मुताबिक इस बैठक का उद्देश्य ब्रिटिश हुकूमत को उखाड फेंकना तथा शासन के शीर्षस्थ अधिकारियों की हत्या कर देना था। इस बैठक की सूचना पन्ना दरबार को प्रभुदयाल नामक चरवाहे द्वारा दी गई थी।

भारत के स्वाधीनता आंदोलन से जुडे़ ऐतिहासिक महत्व का यह मनोरम स्थल अब पन्ना टाइगर रिजर्व के अंतर्गत है। यहां 30 मीटर की ऊंचाई से प्रपात का पानी गिरकर रमणिक माहौल बनाता है। स्थानीय लोगों का विश्वास है कि पौराणिक पांडवों ने इस प्रपात के किनारे बनी गुफाओं में कुछ समय तक निवास किया था।

इसी के आधार पर इस प्रपात का नाम पांडव प्रपात पडा़। बारिश के मौसम में जब पन्ना टाइगर रिजर्व के प्रवेश द्वार पर्यटकों के लिए बंद हो जाते है। उस समय भी यह प्रपात देशी व विदेशी पर्यटकों के लिए खुला रहता है। यहां के अद्भुत प्राकृतिक सौंदर्य को निहारने हर साल हजारों की संख्या में पर्यटक आते हैं। (वार्ता)

हमारे साथ WhatsApp पर जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें
Share this Story:

वेबदुनिया पर पढ़ें

समाचार बॉलीवुड ज्योतिष लाइफ स्‍टाइल धर्म-संसार महाभारत के किस्से रामायण की कहानियां रोचक और रोमांचक

Follow Webdunia Hindi