विश्व पर्यटन दिवस : सैलानियों का पसंदीदा दिन
घूमे, फिरे और खुश हो जाए...
World Tourism Day
- ऋषि गौतम
आजकल के समय में हर व्यक्ति किसी ना किसी परेशानी से घिरा हुआ है, पैसे और चकाचौंध के बीच ऐसा लगता है मानो खुशी तो कहीं गुम हो गई है। बावजूद इन सबके हर व्यक्ति को अपने जीवन में कुछ समय ऐसा जरूर निकालना चाहिए जिससे वो दूसरे देश या दूसरी जगह का पर्यटन करें, घूमे-फिरे और खुशियों को फिर से गले लगा सकें। इसके लिए विश्व पर्यटन दिवस सबसे अच्छा मौका है। हर साल 27 सितंबर को विश्व पर्यटन दिवस मनाया जाता है।
इस अवसर पर आइए नजर डालते हैं पर्यटन दिवस पर.......