नई दिल्ली। केंद्रीय वाणिज्य मंत्री सुरेश प्रभु ने गुरुवार को पेश हुए आम बजट को नए भारत की दिशा में बढ़ाने वाला बजट करार दिया और कहा कि इसमें सभी वर्गों की चिंताओं का ध्यान रखा गया है। संसद भवन परिसर में संवाददाताओं से प्रभु ने कहा कि यह बेहतरीन बजट है। इसमें सभी वर्ग की चिंताओं का ध्यान रखा गया है।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्रीजी ने जिस नए भारत की संकल्पना की है, इस बजट में उसी दिशा में आगे बढ़ने के लिए प्रावधान किए गए हैं। यह नए भारत की दिशा में ले जाने वाला बजट है तथा इस बजट में किसानों, मजदूरों, छोटे निवेशकों और कारोबारियों सभी का खयाल रखा गया है।
आयकर सीमा में छूट नहीं दिए जाने और मध्य वर्ग के ध्यान से जुड़े सवाल पर प्रभु ने कहा कि इस बजट से सभी को फायदा होगा। मध्य वर्ग को इससे बहुत फायदा होने वाला है। (भाषा)