Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

बजट में रोजगार पर जोर, पहली बार नौकरी वालों को लिए बड़ा ऐलान

हमें फॉलो करें job

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

, मंगलवार, 23 जुलाई 2024 (12:10 IST)
Budget 2024 : वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मंगलवार को मोदी सरकार 3.0 का पहला बजट ‍पेश किया। बजट में पहली बार नौकरी वालों के लिए बड़ा ऐलान किया है। ALSO READ: बिहार पर वित्तमंत्री मेहरबान, बजट में दिया 26 हजार करोड़ का फंड
 
वित्त मंत्री ने कहा कि सरकार नौकरी बाजार में प्रवेश करने वाले 30 लाख युवाओं को एक महीने का पीएफ अंशदान देकर प्रोत्साहन देगी। सीतारमण ने कहा कि संगठित क्षेत्र में पहली बार नौकरी की शुरुआत करने वालों को एक महीने का वेतन दिया जाएगा। यह वेतन डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफ (डीबीटी) के जरिए तीन किस्तों में जारी किया जाएगा। 
 
नियोक्‍ताओं को समर्थन देने के लिए सरकार ने बजट में कहा कि अतिरिक्‍त कर्मचारियों के 2 सालों तक उनके प्रतिमाह योगदान 3 हजार तक की प्रतिपूर्ति की जाएगी।
 
रोजगार पाने के पहले 4 साल में ईपीएफओ योगदान के तहत नियोक्‍ता और कर्मचारी दोनों को डायरेक्‍ट प्रोत्‍साहन प्रोवाइड कराया जाएगा। ALSO READ: टैबलेट लेकर संसद पहुंचीं वित्त मंत्री सीतारमण, पहनी क्रीम रंग की साड़ी
 
सीतरमण ने कहा कि 100 शहरों में औद्योगिक पार्क बनाए जाएंगे, 5 साल में एक करोड़ युवाओं को टॉप 500 कंपनियों प्रशिक्षण दिया जाएगा। इंटर्नशिप के दौरान 5000 रुपए का स्टायपंड भी मिलेगा।
 
वित्त मंत्री ने कहा कि 7.5 लाख रुपए तक के ऋण की सुविधा के लिए मॉडल स्किलिंग लोन स्कीम को संशोधित किया जाएगा। इसके साथ ही सरकार घरेलू संस्थानों में उच्च शिक्षा के लिए छात्रों को 10 लाख रुपये तक के ऋण के लिए वित्तीय सहायता प्रदान करेगी।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

बिहार पर वित्तमंत्री मेहरबान, बजट में दिया 26 हजार करोड़ का फंड