Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

Budget 2024 : SBI चेयरमैन ने ब्याज आय पर कर राहत का किया आग्रह

Advertiesment
हमें फॉलो करें Budget 2024 : SBI चेयरमैन ने ब्याज आय पर कर राहत का किया आग्रह
नई दिल्ली , सोमवार, 1 जुलाई 2024 (20:51 IST)
Union Budget 2024-25 : भारतीय स्टेट बैंक (SBI) के चेयरमैन दिनेश कुमार खारा ने ब्याज आय पर कर राहत की वकालत की है। उन्होंने कहा कि इससे बैंकों को बचत जुटाने में मदद मिलेगी जिसका उपयोग दीर्घकालिक बुनियादी ढांचा परियोजनाओं के वित्त पोषण के लिए किया जा सकेगा।
वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने अगले महीने संसद में 2024-25 का पूर्ण बजट पेश कर सकती हैं। फिलहाल बैंकों को तब कर काटना पड़ता है जब सभी बैंक शाखाओं में जमा राशि से ब्याज आय एक वर्ष में 40,000 रुपए से अधिक हो। बचत खातों के मामले में 10,000 रुपए तक अर्जित ब्याज कर से मुक्त है।
खारा ने कहा, अगर बजट में ब्याज आय पर कर के मामले में कुछ राहत दी जा सके तो यह जमाकर्ताओं के लिए एक प्रोत्साहन होगा। आखिरकार बैंकिंग क्षेत्र देश में पूंजी निर्माण के लिए जुटाई गई जमा का उपयोग करता है। मौजूदा आर्थिक वृद्धि दर को देखते हुए एसबीआई चेयरमैन को वित्त वर्ष 2024-25 के दौरान 14-15 प्रतिशत ऋण वृद्धि की उम्मीद है। (भाषा)
Edited By : Chetan Gour 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Budget 2024 : CII ने की आम लोगों के लिए कर राहत और मनरेगा में अधिक मजदूरी की वकालत