Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

वाराणसी में अखिलेश-राहुल का 'रोड शो' रद्द, जानिए क्यों..

हमें फॉलो करें वाराणसी में अखिलेश-राहुल का 'रोड शो' रद्द, जानिए क्यों..
वाराणसी , शुक्रवार, 10 फ़रवरी 2017 (12:05 IST)
वाराणसी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव एवं कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी का शनिवार का प्रस्तावित संयुक्त चुनावी 'रोड शो' स्थगित कर दिया गया है। 
 
उत्तरप्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता प्रो. सतीश राय ने शुक्रवार को यहां बताया कि संत रविदास जयंती पर आयोजित कार्यक्रमों में देशभर से आए श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की परेशानी न हो, इसी के मद्देनजर दोनों शीर्ष नेताओं के वाराणसी के तमाम कार्यक्रम स्थगित किए गए हैं।
 
उन्होंने बताया कि वाराणसी में गांधी एवं यादव के चुनावी सभा एवं 'रोड शो' के कार्यक्राम शीघ्र घोषित किए जाएंगे। अपने शीर्ष नेताओं के स्वागत की तैयारियों में जोर-शोर से जुटे कांग्रेस एवं राज्य की सत्ताधारी समाजवादी पार्टी (सपा) के कार्यकता ऐन वक्त पर कार्यक्रम रद्द होने से खासे निराश हैं। 
 
गौरतलब है कि उत्तरप्रदेश विधानसभा के चुनावी मुकाबले के लिए सपा और कांग्रेस के बीच गठबंधन के बाद यादव एवं गांधी के कई सुंयुक्त चुनावी कार्यक्रम हुए हैं। इसी सिलसिले में 11 फरवरी को वाराणसी शहर के प्रमुख मार्गों पर 'रोड शो' का कार्यक्रम होना था जिसकी तैयारियां जिला प्रशासन एवं दोनों पार्टियों के कार्यकर्ता कर रहे थे। (वार्ता)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

प्रतापगढ़ में नाबालिग के साथ गैंगरेप