Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

चुनाव में हार देखकर मोदी ने बदला रास्ता : अखिलेश

हमें फॉलो करें चुनाव में हार देखकर मोदी ने बदला रास्ता : अखिलेश
बहराइच , बुधवार, 22 फ़रवरी 2017 (14:35 IST)
बहराइच। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के श्मशान और कब्रिस्तान तथा बिजली देने में धर्म के आधार पर भेदभाव संबंधी बयान को लेकर सवाल उठने के बीच सपा अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने बुधवार को कहा कि मोदी राज्य विधानसभा चुनाव की लड़ाई हार गए हैं, इसीलिये अपना रास्ता बदल रहे हैं।

अखिलेश ने यहां आयोजित एक चुनावी जनसभा में कहा कि अगर उनकी सरकार रमजान पर, दीवाली और क्रिसमस पर भी 24 घंटे बिजली देती है, तो इससे लाभ तो जनता का ही होता है। पता नहीं प्रधानमंत्री जी को क्या दिखाई दे रहा है।
 
उन्होंने कहा कि क्या पता कल प्रधानमंत्री जी आ रहे हों, कोई बड़ा सपना दिखाकर चले जाएं। पता नहीं क्या कहकर चले जाएं। इसलिए हम आपसे पहले ही कहकर जा रहे हैं कि पिछली दीवाली से हमने हर शहर को 22 से 24 घंटे बिजली उपलब्ध कराई है। मोदी जी लड़ाई हार चुके हैं, इसीलिए अपना रास्ता बदल रहे हैं।
 
अखिलेश ने कहा कि मोदी तो पुलिसवालों से भी कह गए कि थाने में समाजवादी लोग हैं। हमने तो ऐसा कहा नहीं। प्रधानमंत्री जी उनको भी इशारा कर गए कि पुलिसवालों समाजवादी पार्टी की मदद करो।
 
मालूम हो कि प्रधानमंत्री मोदी ने गत 19 फरवरी को हमीरपुर में अपनी रैली में प्रदेश की सपा सरकार पर जाति और धर्म के आधार पर भेदभाव करने का आरोप लगाते हुए कहा था कि अगर किसी गांव में कब्रिस्तान है तो श्मशान भी होना चाहिए। इसके अलावा अगर रमजान पर 24 घंटे बिजली आती है तो दीवाली पर भी आनी चाहिए। उनके इस बयान की खासी आलोचना हुई थी और इसे चुनाव को साम्प्रदायिक रंग देने की कोशिश के तौर पर देखा गया था।
 
उन्होंने कहा कि उनकी सरकार ने उप्र-100 योजना शुरू की है। कहीं भी घटना होने पर पुलिस 10-15 मिनट में मौके पर पहुंच जाएगी। भविष्य में हम इसे और अच्छा करेंगे, जिससे आम जनता को लाभ हो। हमने जितने प्रमोशन पुलिस में किये उतने किसी ने नहीं किए। हमने भर्ती भी सबसे ज्यादा की।
 
अखिलेश ने कहा कि उनकी सरकार ने शिक्षामित्रों और रोजगार सेवकों की मदद की है। आप हमारी मदद करिये, हम आगे आपकी और मदद करेंगे। हमें अभी और काम करना है।
 
उन्होंने कहा कि जब काम की बात होगी तो आप समाजवादियों को आगे पाएंगे। हमने हमेशा बिना भेदभाव के काम किया है आगे भी करेंगे। भाजपा और बसपा के बहकावे में नहीं आना। जो रफ्तार पहले तीन चरणों में बनी है, उसे आगे भी बनाए रखना। एक बार आप सब लोग मिलकर हमारे सभी प्रत्याशियों को जिता दीजिएगा। आने वाले समय में एक बार फिर आपकी सरकार होगी।
 
सपा अध्यक्ष ने कहा ने इस बार कांग्रेस पार्टी भी साथ में है, हम पर उसे ज्यादा सीटें देने का आरोप भी लगता है, लेकिन हमने बड़े दिल से दोस्ती की है। अखिलेश ने अपनी सरकार के मंत्री और बहराइच की मटेरा सीट से विधायक यासिर शाह की भी सराहना की। (भाषा) 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

इंदौर में पासपोर्ट ऑफिस का उद्घाटन