Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

अंबेडकर महात्मा गांधी से भी बड़े नेता- असदुद्दीन ओवैसी

Advertiesment
हमें फॉलो करें अंबेडकर महात्मा गांधी से भी बड़े नेता- असदुद्दीन ओवैसी
, सोमवार, 16 जनवरी 2017 (15:15 IST)
सम्भल। उत्तर प्रदेश में दलितों को लुभाने की राजनीति के चलते ऑल इंडिया मजलिस इत्तेहादुल मुस्लिमीन के अध्यक्ष और मुस्लिम कट्टरपंथी असदुद्दीन ओवैसी ने बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर को महात्मा गांधी से भी बड़ा नेता करार दिया है। औवेसी चाहते हैं कि दलित वोट उन्हें मिल जाएं तो उत्तर प्रदेश में पासा पलटा जा सकता है।
ओवैसी ने रविवार को यहां एक रैली में कहा कि देश में महात्मा गांधी से भी बड़े नेता तो अंबेडकर हैं। अगर बाबा साहेब देश का धर्मनिरपेक्ष तथा वर्गनिरपेक्ष संविधान नहीं बनाते तो देश में अन्याय का स्तर कहीं ज्यादा बढ़ जाता और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के लोग हालात को विकृत करने में कोई कसर नहीं छोड़ते।
 
हालांकि उन्होंने खादी ग्रामोद्योग आयोग के कैलेंडर में महात्मा गांधी के स्थान पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की चरखा चलाते हुए तस्वीर छापे जाने पर कहा कि खुद को गांधी का अनुयायी बताने वाले मोदी अब 'महात्मा मोदी' बन गए हैं। मोदी ने सोचा कि चरखा लेकर गांधी जी की जगह खुद बैठने का यही सही मौका है।
 
ओवैसी ने आरोप लगाया कि मोदी की कोई विदेश नीति नहीं है। वह सिर्फ सुनी-सुझायी बातों पर ही काम करते हैं। प्रधानमंत्री बनने से पहले मोदी आतंकवाद फैलाने वाले पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब देने के दावे करते थे, लेकिन वाहवाही लूटने के लिए की गयी 'सर्जिकल स्ट्राइक' के बाद सीमा पर हमारे 28 जवान पाकिस्तान की गोलियों का निशाना बन चुके हैं, लेकिन मोदी ने अभी तक मुंहतोड़ जवाब नहीं दिया।
 
उन्होंने कहा कि कालेधन के कुबेरों पर शिकंजा कसने की बात कहकर की गयी नोटबंदी से सिर्फ गरीबों को ही परेशानी हुई है। ओवैसी ने उत्तर प्रदेश के 'समाजवादी परिवार' में जारी वर्चस्व की जंग पर कहा कि इस सूबे की सियासत उल्टी हो गयी है। वहां बेटा बाप का नहीं हो रहा है, बेटे को बाप पर भरोसा नहीं है। कुल मिलाकर सिर्फ तमाशा हो रहा है। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

एक प्रतिशत अमीरों का भारत की 58 प्रतिशत संपत्ति पर कब्जा