Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

हेलीकॉप्टर की आपात लैंडिंग, बाल-बाल बचे आजम खां

हमें फॉलो करें हेलीकॉप्टर की आपात लैंडिंग, बाल-बाल बचे आजम खां
बाराबंकी , शनिवार, 25 फ़रवरी 2017 (09:27 IST)
बाराबंकी। वरिष्ठ सपा नेता और उत्तरप्रदेश प्रदेश के नगर विकास मंत्री आजम खां का हेलीकॉप्टर उस समय दुर्घटनाग्रस्त होने से बचा जब वे बहराइच के कैसरगंज से चुनावी सभा कर वापस लौट रहे थे। हेलीकाप्टर को जहांगीराबाद थाना क्षेत्र के एक आलू के खेत में सकुशल उतार लिया गया।
 
जहांगीराबाद थाना क्षेत्र के करंद गांव के लोग शाम छह बजे अपने घरों से बाहर निकल आए जब उन्होंने तेज आवाज के साथ हेलीकाप्टर को गिरते हुए देखा। बच्चे चिल्लाए जहाज गिर रहा है लेकिन तब तक हेलीकाप्टर सकुशल हबीब के आलू के खेत में उतर चुका था। हेलीकाप्टर उतरने के बाद उसमें से आजम खां बाहर आए।
 
आजम खां को देखते ही ग्रामवासी उनकी फोटो खींचने लगे तो वे बोले 'अभी मर जाता। अल्लाह का शुक्र है कि उसने बचा लिया।' उनके उतरते ही उनके साथ चल रहे सुरक्षाकर्मी भी बाहर निकल आए और उन्हें सुरक्षा घेरे में ले लिया। हादसे से उबरे आजम खां लगभग आधे घंटे तक वे आवाक वहीं खेत में खड़े रहे और फोन से लोगों को इस हादसे की सूचना देते रहे।
 
webdunia
सूचना पाकर मौके पर सबसे पहले क्षेत्रीय विधायक रामगोपाल रावत  पहुंचे और वे उन्हें घटनास्थल से पांच सौ मीटर की दूरी पर स्थित अपने पैतृक आवास ले गए। जहां वे लगभग डेढ़ घंटे तक बैठे रहे। तब तक प्रशासनिक अमला वहां पहुंच चुका था। घटना की दहशत आजम के चेहरे पर साफ दिखाई दे रही थी।
 
थोड़ी देर में सदर विधायक धर्मराज यादव उर्फ सुरेश तथा जिलाध्यक्ष डॉ. कुलदीप सिंह सहित कई सपा नेता मौके पर पहुंच गए। सभी ने आजम खां का हालचाल पूछा। आजम बोले 'अल्लाह का शुक्र है। मैं बाल-बाल बच गया। मैं ठीक हूं।
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

महाराष्ट्र चुनाव नोटबंदी पर जनमत संग्रह नहीं : चिदंबरम