Dharma Sangrah

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

एक ऐसा समर्थक, जो सिर्फ 'नेताजी' के लिए जीता है!

Advertiesment
हमें फॉलो करें Mulayam Singh Yadav
webdunia

अवनीश कुमार

लखनऊ/ वाराणसी। एक ऐसा वृद्ध है, जो समाजवादी पार्टी के मुखिया मुलायमसिंह यादव को अपना सबकुछ मानता है और उनके लिए कुछ भी कर गुजरने के लिए तैयार रहता है। ये कोई ऐसा-वैसा मुलायमसिंह का समर्थक नहीं है, जो आसानी से हार मान ले। यह तो मुलायमसिंह यादव का अनन्य भक्त है। इसके लिए सबकुछ मुलायमसिंह यादव ही हैं।
 
आप सोच रहे होंगे कि ऐसा कौन-सा वृद्ध है, जो मुलायमसिंह यादव के प्रति अपनी निष्ठा रखता है, तो आपको बताते चलें कि उत्तरप्रदेश के बनारस में, जहां से भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सांसद हैं, उन्हीं के परिक्षेत्र में रहने वाले 77 साल के किसान महंगू यादव मुलायमसिंह यादव के ऐसे समर्थक हैं कि वे मुलायमसिंह यादव को भारत का प्रधानमंत्री बनता देखना चाहते हैं जिसको लेकर उन्होंने 10 सालों से अपने पैरों में चप्पल नहीं पहनी है और वे जहां भी जाते हैं, नंगे पैर जाते हैं।
 
उनसे मिलने के बाद यह तो हम मानते हैं कि वे समाजवादी पार्टी के एक सिपाही हैं और मुलायमसिंह के कट्टर समर्थक व भक्त हैं। हालांकि वे कहते हैं कि जब साइकिल को लेकर मुलायमसिंह व अखिलेश यादव आमने-सामने थे, उस समय वे बहुत दुखी थे, क्योंकि टीवी व पेपर के जरिए मुलायमसिंह यादव की तस्वीर को देखकर उन्हें लगता था कि उनके नेता मुलायमसिंह बहुत परेशान हैं इसलिए वे भी परेशान रहने लगे थे। लेकिन अब उन्हें कुछ शांति है और वे कहते हैं कि सब कुछ अच्छा हो जाएगा।
 
हमने उनसे मुलाकात कर उनके बारे में जानने का प्रयास किया और उनसे बातचीत की तो महंगू यादव ने बातचीत में बताया कि वे पिछले 10 साल से इसलिए नंगे पांव हैं जिससे कि वे मुलायमसिंह यादव को प्रधानमंत्री की कुर्सी पर देख सकें। यही वजह है कि नंगे पांव वे दिनभर पार्टी के लिए पूरे जिले में साइकिल और पैदल घूम-घूमकर प्रचार भी करते हैं। 77 साल के महंगू यादव का शरीर भले ही बूढ़ा हो गया है, पर उनके इरादे जवान हैं।
 
महंगू यादव ने बताया कि वे पिछले 50 सालों से समाजवादी पार्टी से जुड़े हैं, पर उन्होंने पार्टी से कुछ भी कभी मांगा नहीं और वे कुछ चाहते भी नहीं हैं। महंगू कहते हैं कि उनकी बस इतनी-सी चाहत है कि नेताजी भारत के प्रधानमंत्री बनें। इसी ख्वाब को लेकर वे दिन-रात पार्टी के प्रति समर्पित रहते हैं। महंगू यादव अपने गांव से रोज 25 किमी दूर समाजवादी पार्टी कार्यालय आते हैं और पार्टी कार्यालय में ईश्वर को याद कर नंगे पैर साइकिल पर या फिर पैदल पार्टी के प्रचार में लग जाते हैं।
 
इस बाबत जब हमने समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष पीयूष यादव से बात की तो उन्होंने बताया कि मैं उन्हें शत्-शत् नमन करता हूं। उनकी जो श्रद्धा समाजवादी पार्टी व मुलायमसिंह यादवजी के लिए है, उसके आगे आजकल के युवा कार्यकर्ता कुछ भी नहीं हैं। युवा कार्यकर्ताओं को उनसे सीख लेनी चाहिए कि बिना किसी स्वार्थ के वे समाजवादी पार्टी के लिए बड़ी ही निष्ठा से काम कर रहे हैं।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

'साइकिल' छोड़ पकड़ा 'हाथी'