वाराणसी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार को सत्तारूढ़ समाजवादी पार्टी और उसके गठबंधन सहयोगी कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि वे 'कुछ लोगों' के विकास में विश्वास रखते हैं और हर चीज को वोटों के चश्मे से देखते हैं।
अपने प्रतिद्वंद्वियों, विशेष रूप से मुख्यमंत्री अखिलेश यादव और कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी को निशाना बनाते हुए मोदी ने कहा कि जैसे लोगों को ‘मोतियाबिंद’ होता है, वैसे ही सपा और कांग्रेस को ‘वोटबिंद’ है क्योंकि 'उन्हें वोटों के चश्मे से इतर कुछ नजर नहीं आता है।'
अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में रोडशो के बाद एक जनसभा में मोदी ने कहा, 'जैसे मोतियाबिंद से ग्रस्त लोग ऑपरेशन के बाद ही देख पाते हैं, ये नेता भी सिर्फ वोटों के जरिए ही देखते हैं।' सपा की सरकार पर कल्याणकारी योजनाओं में भेदभाव करने का आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा, सपा सिर्फ 'कुछ का साथ, कुछ का विकास' में विश्वास करती है जबकि वह ' सबका साथ, सबका विकास' में यकीन रखते हैं।(भाषा)