Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

एक बार में नहीं तो दो बार में 15 लाख दे दें मोदी : मुलायम सिंह

हमें फॉलो करें एक बार में नहीं तो दो बार में 15 लाख दे दें मोदी : मुलायम सिंह

अवनीश कुमार

, बुधवार, 15 फ़रवरी 2017 (21:12 IST)
लखनऊ। उत्तरप्रदेश में समाजवादी पार्टी के अंदर चल रही अंतर्कलह किसी से छुपी नहीं है, लेकिन समाजवादी पार्टी के संरक्षक व पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष मुलायमसिंह यादव अपनी छोटी बहू अर्पणा यादव की जनसभा को संबोधित करने लखनऊ की कैंट विधानसभा पहुंचे।
मुलायम ने अर्पणा यादव को जिताने की अपील करते हुए जमकर विरोधियों पर निशाना साधा। उन्होंने भाजपा को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तो जनता को 15-15 लाख रुपए देने का वादा किया था। आखिरकार वह 15 लाख रुपए कहां चले गए 15 लाख की तो बात जाने दीजिए उन्होंने उत्तरप्रदेश की जनता से जो भी वादे किए किसी भी वादे को अभी तक पूरा नहीं किया है। 
webdunia
उप्र की जनता ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सत्ता तक पहुंचाने के लिए अपना पूरा समर्थन भाजपा को दिया था, लेकिन आज भी उनका कोई भी वादा पूरा नहीं हुआ है और उन्होंने मजाक में कहा कि अगर 15 लाख एक साथ देने में दिक्कत हो रही है प्रधानमंत्रीजी उत्तरप्रदेश की जनता को दो बार में 15 लाख रुपए दे दीजिए जनता ले लेगी।
 
उन्होंने कहा कि वादाखिलाफी करने में भाजपा माहिर है। मुलायम यहीं नहीं रुके, उन्होंने कहा कि अगर मैंने गोलियां चलवाई थीं तो मस्जिद को बचाने के लिए। उन्होंने कहा कि कुछ लोग इस बात से नाराज भी हुए थे, लेकिन जिस वक्त बाबरी मस्जिद ढहाई जा रही थी तब मेरी जिम्मेदारी बनती थी कि मैं उसे बचाऊं। मैंने वही किया जो मुझे सही लगा। मेरी ज़िम्मेदारी थी कि मस्जिद न गिरे और हमने उसकी पूरी कोशिश की। उन्होंने कहा कि इस दौरान जिनकी मौत हुई, उनके मुझे बेहद दु:ख है। 
 
उन्होंने कहा कि मस्जिद के लिए हमने यह न किया होता तो मुस्लिम भाइयों को लगता कि उनकी उत्तरप्रदेश में कोई सुनने वाला कोई नहीं है। अयोध्या में जो कुछ हुआ वह देश की एकता से जुड़ा हुआ था। उन्होंने कहा कि मैं आप सभी से अपनी बहू अर्पणा यादव के लिए वोट मांगने आया हूं। उन्होंने कहा कि अर्पणा यादव को जीताकर मुझे यानी समाजवादी पार्टी को मजबूत करें। मुलायम ने कहा कि समाजवादी पार्टी में जो भी वादे किए थे, वे सभी पूरे किए हैं और आगे भी सभी वादे समाजवादी पार्टी पूरे करते रहेगी।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

कुएं में बैग टंगी मिली सात साल के मासूम की लाश (वीडियो)