Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

कांग्रेस ने की थी मुलायम की हत्‍या की कोशिश : मोदी

हमें फॉलो करें कांग्रेस ने की थी मुलायम की हत्‍या की कोशिश : मोदी
, बुधवार, 15 फ़रवरी 2017 (17:17 IST)
कन्नौज। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कांग्रेस पर उत्तरप्रदेश विधानसभा चुनाव में बसपा के साथ भी मिलीभगत का आरोप लगाते हुए बुधवार को कहा कि सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कुर्सी के मोह में अपने पिता मुलायम सिंह यादव की हत्या की कोशिश करने वाली कांग्रेस से गठबंधन की शर्मनाक हरकत की है।
मोदी ने यहां 'परिवर्तन संकल्प रैली' को संबोधित करते हुए कहा कि उत्तरप्रदेश में राजनीति के मंच पर एक नई फिल्म चल रही है। इंटरवल से पहले दोनों (सपा और कांग्रेस) लड़ रहे थे। कांग्रेसी '27 साल, यूपी बेहाल' के नारे लगाकर यात्रा निकाल रहे थे, मगर इंटरवल के बाद दोनों एकजुट हो गए।
 
उन्होंने कहा कि सपा-कांग्रेस गठबंधन की घोषणा के बाद हुई पहली पत्रकार वार्ता में अखिलेश ने तो मायावती के खिलाफ बयान दिया, लेकिन कांग्रेस (उपाध्यक्ष राहुल गांधी) से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि उन्हें मायावती के खिलाफ कुछ नहीं कहना है।
 
मोदी ने कहा कि अखिलेश को अभी कम अनुभव है। वे नहीं जानते कि कांग्रेस के लोग कितने चतुर हैं। इस चुनाव में 3 पैरों वाली दौड़ चल रही है। एक पैर सपा का है, सपा का दूसरा पैर कांग्रेस के एक पैर से बंधा है और कांग्रेस का दूसरा पैर बसपा के पैर से बंधा है। अखिलेश आप अपने पिता मुलायम सिंह जी की बात से भले ही सहमत नहीं हों, लेकिन लिख लो कि कांग्रेस ने एक पैर बसपा से जोड़कर रखा है। 
 
उन्होंने सपा-कांग्रेस गठबंधन के औचित्य पर सवाल करते हुए कहा कि मुलायम वर्ष 1984 में जब विधान परिषद में विपक्ष के नेता थे, तब उनके द्वारा कड़े विरोध से तंग आकर कांग्रेस ने 4 मार्च 1984 को मुलायम पर गोलियां चलवाई थीं, मगर वे बच गए थे। मैं अखिलेश से कहना चाहता हूं कि वे कांग्रेस की गोद में बैठने से पहले 4 मार्च 1984 की घटना को याद कर लेते।
 
मोदी ने कहा कि कोई ऐसा भी बेटा होता है क्या, जो कुर्सी के मोह में अपने बाप पर हमला कराने वाले लोगों की गोद में बैठकर राजनीति करे? इससे बड़ी शर्म की बात और क्या हो सकती है। ऐसे लोगों को कभी माफ नहीं किया जा सकता। वर्ष 1984 में इटावा से लखनऊ आ रहे मुलायम की कार पर कुछ लोगों ने ताबड़तोड़ गोलियां चलाई थीं। इस घटना में तत्कालीन कांग्रेस नेता बलराम सिंह यादव का नाम सामने आया था। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

तुम सम पुरुष न मोह सम नारी, यूपी लूटो बारी-बारी...