Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

मोदी ने बताया बीएसपी का अर्थ, माया भड़कीं कहा- मोदी नेगेटिव दलित मैन

हमें फॉलो करें मोदी ने बताया बीएसपी का अर्थ, माया भड़कीं कहा- मोदी नेगेटिव दलित मैन
, सोमवार, 20 फ़रवरी 2017 (16:34 IST)
उत्तरप्रदेश चुनावी समर में नेता एक-दूसरे पर शब्दबाण छोड़ रहे हैं। उरई की चुनावी सभा में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बहुजन समाज पार्टी अध्यक्ष मायावती पर निशाना साधा था। मोदी ने बसपा को बहनजी संपत्ति पार्टी कहा। बसपा सुप्रीमो मायावती ने सुलतानपुर में इस बयान को लेकर मोदी पर निशाना साथा। उन्होंने नरेन्द्र दामोदर मोदी के नाम का अर्थ नेगेटिव दलित मैन बताया। 
प्रधानमंत्री मोदी ने सोमवार को उरई में आयोजित जनसभा में बसपा पर निशाना साधते हुए कहा था कि बसपा अब बहुजन समाज पार्टी नहीं बल्कि ‘बहनजी सम्पत्ति पार्टी’बन गई है। मोदी ने कहा था कि बसपा पार्टी कहां से कहां पहुंच गई। 
मायावती पर कटाक्ष करते हुए पीएम मोदी ने कहा, बहनजी ने कहा कि नोटबंदी को लेकर पूरी तैयारी नहीं की थी। सरकार ने नहीं की थी या आपने नहीं की थी। नोटबंदी से ज्यादा परेशानी इन्हें इस बात की है कि इन्हें तैयारी करने का मौका नहीं मिला। अब तो बीएसपी का नाम बदल गया है, बहुजन समाज पार्टी नहीं रह गया है। बीएसपी बहनजी संपत्ति पार्टी बन गई है।
 
मायावती ने सुलतानपुर की सभा में मोदी पर निशाना साधते हुए उन्हें ‘नेगेटिव दलित मैन’ बताया और कहा कि मोदी को दलितों द्वारा थोड़े-थोड़े आर्थिक सहयोग से अपने आंदोलन को बढ़ाया जाना अखर रहा है। मायावती ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने उरई में एक रैली में बसपा को ‘बहनजी सम्पत्ति पार्टी’ बताया है। 
 
मोदी पूरे प्रदेश में बसपा के बढ़ते जनाधार को देखकर इतने दुखी हैं कि वे उसकी परिभाषा को गलत तरीके से बताकर जनता को गुमराह बता रहे हैं। मोदी जुमलेबाजी करने में माहिर हैं। उन्हें जवाब जैसे को तैसा मिलेगा तो जुमलेबाजी करना भूल जाएंगे। उन्होंने कहा कि मैं जुमलेबाजी करने में मोदी से दो कदम आगे हूं। देश के प्रधानमंत्री का पूरा नाम नरेंद्र दामोदरदास मोदी है। नरेंद्र का मतलब होता है नेगेटिव, दामोदरदास का मतलब होता है दलित और मोदी का मतलब होता है मैन। ही इज नेगेटिव दलित मैन। 
 
उन्होंने कहा कि अपने देश का जो प्रधानमंत्री है वह दलित विरोधी आदमी है। इसके नाम से ही जाहिर हो जाता है। इस आदमी को यह अच्छा नहीं लगता है कि पूरे देश के जो दलित हैं, वे अपनी कमाई में से थोड़ा-थोड़ा धन देकर अपने आंदोलन को आगे बढ़ाएं। मायावती ने कहा कि मोदी को यह मालूम नहीं है कि बसपा एक राजनीतिक दल बाद में है, एक आंदोलन पहले है। खुद उन्होंने दलित और कमजोर वर्ग के लोगों, मुस्लिमों, गरीबों को पैरों पर खड़ा करने के लिये पूरी जिंदगी समर्पित कर दी। (एजेंसियां)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

अफगान खिलाड़ी राशिद खान को मिले 4 करोड़