Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

यूपी से लगी नेपाल सीमा पर हाई अलर्ट, कड़ी चौकसी

Advertiesment
हमें फॉलो करें 2017 Uttar Pradesh assembly elections
, बुधवार, 18 जनवरी 2017 (14:22 IST)
सिद्धार्थनगर। राज्य विधानसभा चुनाव के मद्देनजर विदेशी घुसपैठ, मादक पदार्थों और हथियारों की तस्करी रोकने के लिए महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर और पीलीभीत जिले से सटे पड़ोसी देश नेपाल से लगी 550 किलोमीटर लंबी अंतरराष्ट्रीय सीमा पर हाई अलर्ट घोषित कर कड़ी चौकसी बरती जा रही है। 
प्रतिकात्मक फोटो
आधिकारिक सूत्रों ने ने बुधवार को यहां बताया कि अंतरराष्ट्रीय सीमा पर तैनात सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) और पुलिस बल सीमा पार से आने जाने वाले हर व्यक्ति की जांच पड़ताल कर रही है। सीमा पर निगरानी के लिए सीसी टीवी कैमरे के अलावा खोजी कुत्तों की भी मदद ली जा रही है।
 
उन्होंने बताया कि अंतरराष्ट्रीय सीमा को जोड़ने वाले पक्के रास्तों के अलावा कच्चे रास्ते, पगडंडियां, पहाड़ी और ऊंचे-नीचे बेतरतीब रास्तों की भी निगरानी के लिए पुलिस बल तैनात किया गया है। सीमा पर कड़ी चौकसी के लिए तैनात अन्य सुरक्षा एजेंसियों को भी चौकस कर दिया गया है। (वार्ता)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

वैश्विक अर्थव्यवस्था सुस्त, भारत की विकास दर तेज