Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

राहुल ने मोदी की नकल उतारकर लोगों को हंसाया

हमें फॉलो करें राहुल ने मोदी की नकल उतारकर लोगों को हंसाया
, गुरुवार, 23 फ़रवरी 2017 (17:22 IST)
उत्तरप्रदेश के चुनावी समय में चुनावी सभाओं में नेता एक-दूसरे पर शब्दबाण छोड़ने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं। प्रधानमंत्री मोदी की सभा में जहां उनका निशाना राहुल गांधी, मायावती, अखिलेश होते हैं, वहीं राहुल गांधी भी अपनी सभाओं में नरेन्द्र मोदी की जमकर नकल करते हैं। मोदी और राहुल में यह जुबानी जंग लोकसभा चुनाव से चल रही हैं। 
गुरुवार को राहुल गांधी कांग्रेस-सपा गठबंधन के प्रत्याशियों के लिए प्रचार में अमेठी में उतरे। यहां एक रैली के दौरान राहुल गांधी ने मोदी की नकल उतारी। कांग्रेस उपाध्यक्ष ने प्रधानमंत्री की नकल उतारी। मंच पर उन्होंने एक्टिंग करके दिखाई। उन्होंने मोदी से मुलाकात के दौरान जो हुआ एक्टिंग के जरिए स्टेज पर समझाया।
 
राहुल गांधी ने कहा कि किसानों का कर्ज माफ करने को लेकर हमने प्रधानमंत्री से मुलाकात की। मैं एक तरफ बैठा था दूसरी तरफ मोदीजी बैठे थे। मैंने कहा कि मोदीजी किसानों का कर्ज माफ करने के लिए कुछ कीजिए। इसके बाद मोदीजी ने क्या किया, यहीं राहुल ने 10 सेकंड तक मोदी की एक्टिंग की। रैली में राहुल 10 सेकंड तक चुप रहे और फिर कहा- ये था मोदीजी का रिएक्शन. रैली में मौजूद लोग खूब हंसे। 
webdunia
मोदी भी उतार चुके हैं राहुल की नकल : इससे पहले कुछ समय पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी की नकल उतारी थी। वाराणसी में बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय में राष्ट्रीय संस्कृति समारोह में प्रधानमंत्रीने राहुल गांधी की नकल उतारी थी और कहा था कि कांग्रेस के युवा नेता अभी भाषण देना सीख रहे हैं, अगर नहीं बोलते तो भूकंप आ जाता।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

पठान बंधुओं ने रायपुर में खोली दूसरी क्रिकेट अकादमी