Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

उत्तर प्रदेश के 8 जनपद होंगे महत्वपूर्ण

हमें फॉलो करें उत्तर प्रदेश के 8 जनपद होंगे महत्वपूर्ण

संदीप श्रीवास्तव

, सोमवार, 27 फ़रवरी 2017 (12:54 IST)
उत्तरप्रदेश में 5वें चरण में होने वाले 11 जिलों की 52 सीटों में से पिछले विधानसभा 2012 के चुनाव में 8 जनपदों के 8 विधानसभा क्षेत्र, जहां मात्र 2 प्रतिशत से जीत-हार हुई थी।
गौरीगंज में जीत का अंतर मात्र 0.28 प्रतिशत रहा, जहां से सपा के राकेश प्रताप सिंह विजयी रहे, जबकि कांग्रेस के मो. नईम कांग्रेस दूसरे स्थान पर रहे थे। उतरौला जीत का अंतर 0.60% रहा, जहां आरिफ अनवर हाशमी सपा 24.04% विजयी विजयी रहे, धीरेन्द्र प्रताप सिंह बसपा 23.44% दूसरे स्थान पर रहे। 
 
डोमरियागंज में जीत का अंतर 0.90% रहा, जहां पीईसीपी के कमाल यूसुफ मालिक (25.14%) ने बसपा उम्मीदवार सैयद खातून बसपा (24.24%) को पराजित किया।  बीकापुर जीत का अंतर 0.93% रहा, जहां सपा के मित्रसेन यादव (27.38%) विजयी रहे। उन्होंने बसपा के फिरोज खान (26.45%) को हराया। 
 
तिलोई जीत का अंतर 1.47% रहा, जहां कांग्रेस के मोहम्मद मुस्लिम (33.12%) विजयी रहे, जबकि सपा के मयंकेश्वर शरण (31.65%) दूसरे स्थान पर रहे। महसी में जीत का अंतर 1.54% रहा। यहां पर कांग्रेस के कृष्णकुमार ओझा (25.04%) विजयी रहे। उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी भाजपा के सुरेश्वर सिंह (23.50%)  को पराजित किया।
 
बांसी सीट पर जीत का अंतर 1.72% रहा, जहां भाजपा के जय प्रताप सिंह (28.10%) विजयी रहे। यहां सपा के लालजी (26.38%) दूसरे स्थान पर रहे। इसी तरह मटेरा में भी जीत का अंतर 1.75% ही रहा। यहां पर सपा के याशर शाह (26.16%) ने कांग्रेस के अली अकबर (24.43%) को पिछले चुनाव में पटकनी दी थी। इस बार के चुनाव में यह देखना रोचक होगा कि इस सभी सीटों पर जीत का अंतर क्या रहता है। 


Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

बाहुबली अंसारी को जेल से ही चुनाव लड़ना होगा