Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

एक तरफ बॉलीवुड की महिमा चौधरी, तो दूसरी तरफ भाग्यश्री!

हमें फॉलो करें एक तरफ बॉलीवुड की महिमा चौधरी, तो दूसरी तरफ भाग्यश्री!

अवनीश कुमार

कानपुर। उत्तरप्रदेश में तीसरे चरण का चुनाव 19 फरवरी को है और कानपुर नगर व देहात की 14 सीटों में इसी दिन मतदान होगा। चुनाव प्रचार के आखिरी दिन शहर में बॉलीवुड का तड़का सड़कों पर दिखा। सपा ने फिल्म एक्टर महिमा चौधरी का रोड शो करवाया, तो बसपा की तरफ से भाग्यश्री ने हाथी के लिए वोट मांगा। 
शुक्रवार सुबह-सुबह शहर में फिल्मी सितारों का जमावड़ा लगना शुरू हो गया, तो शहर में अजीब-सी हलचल देखने को मिली। आम जनता को फौरन समझ में आ गया कि यह सरगर्मी केवल यूपी चुनाव तक ही रहेगी इसलिए वे भी इसका आनंद लेने में कोई चूक नहीं कर रहे। 
 
जब अभिनेत्री भाग्यश्री कानपुर पहुंचीं तो उनको देखने को लिए खासी भीड़ उमड़ पड़ी। यहां भाग्यश्री ने गोविंदनगर विधानसभा सीट से चुनाव लड़ रहे बसपा प्रत्याशी निर्मल तिवारी के समर्थन में रोड शो किया।
 
हाथी से मैंने प्यार किया : 
फिल्म एक्ट्रेस भाग्यश्री ने अपने चाहने वालों को शुक्रवार को निराश नहीं किया और 'मैंने प्यार किया' फिल्म के गाने भी गुनगुनाए और हाथी के चुनाव चिन्ह पर बटन दबाने के लिए पब्लिक से अपील की। 
 
भाग्यश्री ने कहा कि 5 साल से सपा सरकार में महिलाओं के साथ घटनाएं बढ़ी हैं। बहनजी को लाएं, ये अपराधी उनका नाम सुनते ही बिल में घुस जाएंगे। वहीं एक्ट्रेस ने कहा कि मोदी सरकार ने नोटबंदी कर लोगों को लाइन में खड़ा कराया, जो जनविरोधी है इसी के चलते कमल को भूल जाएं और हाथी को जिताएं।
 
भाग्यश्री ने रोड शो की शुरुआत मसवानपुर के शिवम गेस्ट हाउस से की व वे विजयनगर के रास्ते होते हुए गोविंदनगर घूमीं। इस दौरान अभिनेत्री भाग्यश्री को देखने के लिए खासी भीड़ उमड़ी। भाग्यश्री का जलवा देखने के लिए कई जगह सड़कों पर जाम लग गया। रोड शो के दौरान भाग्यश्री ने भी अपने चाहने वालों को नाराज नहीं किया व खिलखिलाकर हंसते हुए जनता की फूलमालाएं भेंट के बतौर स्वीकार कीं।
 
महिमा ने की अखिलेश को जिताने की अपील :
फिल्म अभिनेत्री महिमा चौधरी ने सपा प्रत्याशी के लिए वोट मांगे। महिमा चौधरी ने सपा के समर्थन में कानपुर की सड़कों पर रोड शो किया। महिमा ने जहां सभी से सपा प्रत्याशी को जिताने की अपील की, वहीं उन्होंने मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की तारीफ करते हुए कहा कि अखिलेशजी ने यूपी में अच्छा काम किया है इसलिए इस बार फिर अखिलेशजी की सरकार आने वाली है। 
 
महिमा चौधरी ने कहा कि जिस तरह से सीएम अखिलेश ने कम समय में मेट्रो, एक्सप्रेस-वे सहित अनेक जनहितकारी योजना को जमीन पर लाया है, वह और कोई नहीं कर सकता इसलिए आप भी दूसरे दलों को भूलकर साइकिल के निशान पर बटन दबाएं।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

भाकपा ने लिखा 'पेड न्यूज' के खिलाफ निर्वाचन आयोग को पत्र