Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

41 सीटें जिनमें 2012 के चुनाव में एक प्रतिशत से भी कम रहा जीत-हार का अंतर

हमें फॉलो करें 41 सीटें जिनमें 2012 के चुनाव में एक प्रतिशत से भी कम रहा जीत-हार का अंतर

संदीप श्रीवास्तव

, शनिवार, 18 फ़रवरी 2017 (17:10 IST)
उत्तरप्रदेश में पिछली विधानसभा 2012 के चुनाव में प्रदेश में 41 सीटें ऐसी थीं जिन पर जीत का अंतर मात्र 1 प्रतिशत से भी  कम था। उन सीटों पर इस बार के विधानसभा चुनाव का क्या असर पड़ेगा जिसका पता मतगणना के बाद ही पता चल पाएगा,  लेकिन उन सीटों के बारे में जरूर बताते हैं जहां जीत-हार मात्र 1 प्रतिशत से कम हुई थी उनमें- 
बहेड़ी- जीत का अंतर 0.01 प्रतिशत, विजेता सपा- 23.98 प्रतिशत रनरअप भाजपा- 23.97 प्रतिशत। 
सिकंदराबाद- जीत का अंतर 0.06 प्रतिशत, विजेता भाजपा 22.31 प्रतिशत रनरअप बसपा 22.25 प्रतिशत। 
पट्टी- जीत का अंतर 0.08 प्रतिशत, विजेता सपा 32.28 प्रतिशत, रनरअप भाजपा 32.20  प्रतिशत। 
फर्रुखाबाद- जीत का अंतर 0.09 प्रतिशत, विजेता- निर्दलीय 18.95 प्रतिशत रनरअप भाजपा 18.86 प्रतिशत। 
बालामऊ- जीत का अंतर 0.10 प्रतिशत विजेता सपा- 38.24 प्रतिशत रनरअप बसपा 38.14 प्रतिशत। 
गाजीपुर- जीत का अंतर 0.13 प्रतिशत, विजेता सपा  26.41 प्रतिशत, रनरअप बसपा 26.28 प्रतिशत। 
थाना भवन- जीत का अंतर 0.16 प्रतिशत, विजेता बसपा 30.68 प्रतिशत, रनरअप आरएलडी 30.52 प्रतिशत। 
महोबा- जीत का अंतर 0.21 प्रतिशत, विजेता बसपा 31.78 प्रतिशत, रनरअप सपा 24.98 प्रतिशत। 
बेहत- जीत का अंतर 0.23 प्रतिशत, विजेता बसपा 31.78 प्रतिशत, रनरअप  कांग्रेस 31.55 प्रतिशत। 
करछना- जीत का अंतर 0.22 प्रतिशत, विजेता बसपा 38.10 प्रतिशत, रनरअप 37.88 प्रतिशत। 
मथुरा- जीत का अंतर  0.25 प्रतिशत, विजेता कांग्रेस 27.16 प्रतिशत, रनरअप भाजपा 26.91  प्रतिशत। 
जलालाबाद- जीत का अंतर 0.28 प्रतिशत, विजेता बसपा 37.97 प्रतिशत, रनरअप सपा 37.69 प्रतिशत। 
इलाहबाद-  दक्षिण- जीत का अंतर 0.28 प्रतिशत, विजेता सपा 29.44 प्रतिशत रनरअप बसपा। 
गौरीगंज-  जीत का अंतर 0.28 प्रतिशत विजेता सपा 24.36 प्रतिशत रनरअप कांग्रेस 24.08 प्रतिशत। 
बिठूर- जीत का अंतर 0.33 प्रतिशत, विजेता सपा 29.82 प्रतिशत रनरअप बसपा 29.49 प्रतिशत। 
कोइल- जीत का अंतर 0.34 प्रतिशत, विजेता सपा 25.42 प्रतिशत रनरअप कांग्रेस 25.08 प्रतिशत। 
धामपुर- जीत का अंतर 0.35 प्रतिशत, विजेता सपा 33.12 प्रतिशत रनरअप बसपा 32.77 प्रतिशत। 
फतेहाबाद-  जीत का अंतर 0.38 प्रतिशत, विजेता बसपा 39.70 प्रतिशत रनरअप सपा 39.32 प्रतिशत। 
बैरिया- जीत का अंतर 0.39 प्रतिशत, विजेता सपा 32.13 प्रतिशत, रनरअप भाजपा 31.74 प्रतिशत। 
घटमपुर- जीत का अंतर 0.39 प्रतिशत, विजेता सपा 28.54 प्रतिशत रनरअप बसपा 28.15 प्रतिशत। 
कटड़ा-  जीत का अंतर 0.47 प्रतिशत, विजेता सपा 27.51 प्रतिशत रनरअप बसपा 27.04 प्रतिशत। 
मेजा-  जीत का अंतर विजेता सपा 28.40 प्रतिशत रनरअप बसपा 27.93 प्रतिशत। 
धौरहरा- जीत का अंतर 0.50 प्रतिशत विजेता बसपा 30.54 प्रतिशत रनरअप सपा 30.04 प्रतिशत। 
रुदौली- जीत का अंतर 0.50 प्रतिशत विजेता भाजपा 32.66 प्रतिशत रनरअप सपा 32.16 प्रतिशत। 
सिकंदरा राव- जीत का अंतर 0.51 प्रतिशत, विजेता बसपा 45.81 प्रतिशत रनरअप सपा 45.30 प्रतिशत। 
फूलपुर पवई- जीत का अंतर 0.53 प्रतिशत, विजेता सपा 28.91 प्रतिशत रनरअप बसपा 28.38 प्रतिशत। 
उतरौला- जीत का अंतर 0.60 प्रतिशत, विजेता सपा 24.04 प्रतिशत, रनरअप बसपा 23.44 प्रतिशत। 
जौनपुर- जीत का अंतर 0.62 प्रतिशत, विजेता कांग्रेस 25.46 प्रतिशत रनरअप बसपा 24.84 प्रतिशत। 
महरौनी- जीत का अंतर 0.64 प्रतिशत विजेता बसपा 25.93 प्रतिशत रनरअप भाजपा 25.29 प्रतिशत। 
अकबरपुर जीत का अंतर 0.66 प्रतिशत विजेता सपा 37.12 प्रतिशत रनरअप बसपा 36.46 प्रतिशत। 
बबेरू- जीत का अंतर 0.67 प्रतिशत विजेता सपा 24.24 प्रतिशत रनरअप बसपा 23.57 प्रतिशत। 
चायल- जीत का अंतर 0.72 प्रतिशत विजेता बसपा 30.65  प्रतिशत रनरअप सपा 29.93 प्रतिशत। 
मधुबन- जीत का अंतर 0.74  प्रतिशत विजेता बसपा 27.88, रनरअप सपा 27.14 प्रतिशत। 
कंठ- जीत का अंतर 0.76 प्रतिशत, विजेता पीइसीपी 18.48 प्रतिशत रनरअप बसपा 17.72 प्रतिशत। 
स्याना- जीत का अंतर 0.79 प्रतिशत विजेता कांग्रेस 25.79 प्रतिशत रनरअप बसपा 25.00 प्रतिशत। 
बिलारी- जीत का अंतर 0.82 प्रतिशत विजेता सपा 29.45 प्रतिशत रनरअप बसपा 28.63 प्रतिशत। 
मिसरिख- जीत का अंतर 0.82 प्रतिशत विजेता सपा 32.76 प्रतिशत रनरअप बसपा 31.94 प्रतिशत। 
बक्शी का तालाब- जीत का अंतर 0.88 प्रतिशत विजेता सपा 36.76 प्रतिशत रनरअप बसपा 35.38 प्रतिशत। 
डोमरियागंज- जीत का अंतर 0.90 प्रतिशत विजेता पीइसीपी 25.14 प्रतिशत रनरअप बसपा 24.24 प्रतिशत। 
फिरोजाबाद- जीत का अंतर 0.91 प्रतिशत विजेता भाजपा 33.67 प्रतिशत रनरअप सपा 32.76 प्रतिशत।  
बीकापुर- जीत का अंतर 0.93 प्रतिशत विजेता सपा 27.38 प्रतिशत रनरअप बसपा 26.45 प्रतिशत वोट मिले। इस विधानसभा चुनाव में इन सभी 41 सीटों पर पूरे उत्तरप्रदेश की निगाह जरूर रहेगी।
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

उप्र में तीसरे चरण में मुकाबला- भाजपा और समाजवादी पार्टी की साख दांव पर