Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

भाजपा अध्यक्ष पर आचार संहिता का मुकदमा दर्ज

Advertiesment
हमें फॉलो करें भाजपा अध्यक्ष पर आचार संहिता का मुकदमा दर्ज

अवनीश कुमार

, शनिवार, 25 फ़रवरी 2017 (18:10 IST)
लखनऊ। उत्तरप्रदेश के विधानसभा चुनाव के चौथे चरण के मतदान के दौरान भाजपा प्रदेश अध्यक्ष केशवप्रसाद मौर्य चर्चा पर  इलाहाबाद के सिविल लाइंस कोतवाली में 130 लोकप्रतिनिधत्व अधिनियम 1951 के तहत मालमा दर्ज किया गया है। 
बताते चले कि चौथे चरण के मतदान के दौरान भाजपा प्रदेश अध्यक्ष केशवप्रसाद मौर्य ने जब मतदान किया तो उस दौरान भाजपा का चुनाव निशान कमल अपने जैकेट पर लगाकर मतदान किया था।
 
इसके बाद सियासत तेज हो गई थी और इस मामले पर राजनीतिक दलों के विरोध के बाद इलाहाबाद के जिलाधिकारी ने संज्ञान लिया और एसडीएम फूलपुर को मामले की जांच करने के आदेश दे दिए जिसको लेकर सिविल लाइंस थाने में सेक्टर मजिस्ट्रेट सुनीलसिंह की तहरीर पर केशवप्रसाद मौर्य के खिलाफ आचार संहिता उल्लंघन के मामले में मुकदमा दर्ज किया गया है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

अहमदाबाद एयरपोर्ट पर बड़ी विमान दुर्घटना टली