Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

थम गया 17वीं विधानसभा का चुनाव प्रचार

हमें फॉलो करें थम गया 17वीं विधानसभा का चुनाव प्रचार
लखनऊ , सोमवार, 6 मार्च 2017 (14:45 IST)
लखनऊ। उत्तरप्रदेश राज्य विधानसभा चुनाव के 7वें और अंतिम चरण में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी समेत 7 जिलों की 40 विधानसभा क्षेत्रों में राजनीतिक पार्टियों का 'तूफानी' प्रचार अभियान सोमवार को शाम थम गया।


 
 
इस चरण में गाजीपुर, वाराणसी, चंदौली, मिर्जापुर, भदोही, सोनभद्र और जौनपुर में 'करो या मरो' की तर्ज पर राजनीतिक दलों ने प्रचार किया। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी स्वयं 3 दिनों तक यहां डेरा डाले रहे। इन जिलों में 8 मार्च को वोट डाले जाएंगे।
 
अंतिम चरण के महत्व का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि खुद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी वाराणसी में डटे रहे। उन्होंने रोड शो किया, लोगों से मुलाकात और जनसभाएं कीं। मोदी ने बाबा विश्वनाथ और काशी के कोतवाल कहे जाने वाले भैरवनाथ के दर्शन किए। इसके बाद मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने पत्नी डिम्पल यादव के साथ बाबा विश्वनाथ के दर्शन किए। बाबा विश्वनाथ से आशीर्वाद लेने वालों में कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी भी शामिल थे।
 
सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव ने भी इस चरण में जौनपुर में एक जनसभा की। उन्होंने पल्हनी से सपा उम्मीदवार पारसनाथ यादव के समर्थन में सभा को संबोधित किया। इससे पहले यादव ने तीसरे चरण के चुनाव में जसवंतनगर में अपने भाई शिवपाल सिंह यादव और लखनऊ कैंट से चुनाव लड़ी छोटी बहू अपर्णा यादव के समर्थन में जनसभा को संबोधित किया था।
 
उधर समाजवादी पार्टी (सपा) मुखिया प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव और उनके गठबंधन सहयोगी कांग्रेस के नेता राहुल गांधी ने गत 4 मार्च को संयुक्त रूप से रोड शो किया। रोड शो में अखिलेश की पत्नी सांसद डिम्पल यादव भी शामिल हुईं। पूर्वी उत्तरप्रदेश को सभी दल सरकार बनाने का दरवाजा मान रहे हैं। 
 
बहुजन समाज पार्टी (बसपा) सुप्रीमो मायावती की नजर विशेष तौर पर मुसलमान वोटरों पर रही। उन्हें यकीन है कि राज्य के पूर्वी हिस्से का मुसलमान बसपा के पक्ष में मतदान करेगा। उन्हें बहुचर्चित विधायक मुख्तार अंसारी के कुनबे से खासी उम्मीद है। गाजीपुर और उसके आसपास के क्षेत्रों में अंसारी का एक संप्रदाय विशेष पर काफी प्रभाव माना जाता है।
 
भारतीय जनता पार्टी के शीर्ष नेता और केंद्रीय मंत्री वाराणसी में डेरा डाले रहे। सपा-कांग्रेस और बसपा भी पीछे नहीं है। कुल मिलाकर चुनाव प्रचार जोर-शोर से हुआ। इस चरण में जखनियां (सु), सैदपुर (सु), गाजीपुर, जंगीपुर, जहूराबाद, मोहम्मदाबाद, जमनिया, पिंडरा, अजगरा (सु), शिवपुर, रोहनियां, वाराणसी उत्तरी, वाराणसी दक्षिणी, वाराणसी कैंट, सेवापुरी, मुगलसराय, सकलडीहा, सैयदराजा, चकिया (सु), छानबे (सु), मिर्जापुर, मझावां, चुनार, मडिहान, भदोही, ज्ञानपुर, औराई (सु), घोरावल, रॉबर्ट्सगंज, ओबरा (सु), सिधौली (सु), बदलापुर, शाहगंज, जौनपुर, मल्हानी, मुगरा बादशाहपुर, मछली शहर (सु), मडियाहूं, जफराबाद और केराकत (सु) क्षेत्रों में वोट डाले जाएंगे। (वार्ता)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

बाहुबली बाहुल्य है आखिरी चरण का चुनाव