Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

उत्तरप्रदेश और मणिपुर में अंतिम चरण का मतदान...

हमें फॉलो करें उत्तरप्रदेश और मणिपुर में अंतिम चरण का मतदान...
लखनऊ , बुधवार, 8 मार्च 2017 (08:01 IST)
लखनऊ। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी समेत उत्तर प्रदेश के सात जिलों में राज्य विधानसभा चुनाव के सातवें और अंतिम चरण का मतदान कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच सुबह सात बजे शुरू हो गया। मतदान से जुड़ी हर जानकारी... 
 

* उत्तरप्रदेश में दोपहर दो बजे तक लगभग 41 प्रतिशत मतदान
* निर्वाचन आयोग के सूत्रों के अनुसार वाराणसी, गाजीपुर, जौनपुर, चंदौली, मिर्जापुर, भदोही और सोनभद्र की 40 सीटों पर अपराहन दो बजे तक आमतौर पर शांतिपूर्ण ढंग से लगभग 41 प्रतिशत औसत मतदान हुआ।
* वाराणसी में दो बजे तक 37.88 प्रतिशत जबकि नक्सल प्रभावित मिर्जापुर जिले में 42. 50 प्रतिशत वोट पड़े।
* जौनपुर में मतदाताओं को वाहनों से मतदान बूथ तक ले जाने के आरोप में जफराबाद सीट से भाजपा प्रत्याशी हरेन्द्र प्रताप सिंह तथा चार अन्य लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया।
* मणिपुर दोपहर एक बजे तक 68 प्रतिशत मतदान। यूपी में 12 बजे तक 28 प्रतिशत मतदान।
* उत्तरप्रदेश में 11 बजे तक 24.22 फिसदी वोटिंग। 
* मणिपुर में 11 बजे तक 45 प्रतिशत मतदान।
* यूपी में मतदान के पहले तीन घंटे में 15 फीसदी से अधिक मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग कर लिया।
* लखनऊ में एटीएस की आतंकवादी से मंगलवार को हुई मुठभेड़ की वजह से मतदान केन्द्रों पर विशेष चौकसी बरती जा रही है।
* ज्यादातर मतदान केन्द्रों पर अर्धसैनिक बल के जवान तैनात हैं।
* मतदान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी और केन्द्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह के गृह जिले चन्दौली समेत सात जिलों की 40 विधानसभा क्षेत्रों में हो रहा है।
* मतदान यूं तो पांच बजे शाम तक चलेगा लेकिन नक्सल प्रभावित सोनभद्र, मिर्जापुर और चन्दौली जिले के कई केन्द्रों पर मतदान चार बजे ही समाप्त हो जाएगा।
* उच्चतम न्यायालय के निर्देश पर पहली बार सोनभद्र में विधानसभा की दो सीटें अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित की गई हैं।
* सोनभद्र, मिर्जापुर और चंदौली में खासतौर पर सुरक्षाबलों को चौकस रहने को कहा गया है।
* इस चरण में 1.41 करोड़ मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे, जिनमें 64.76 लाख महिलाएं हैं। कुल 14,458 मतदान केंद्र बनाए गए हैं।
* वर्ष 2012 के विधानसभा चुनाव में इन 40 सीटों में से 23 सपा के खाते में गई थीं। बसपा को पांच, भाजपा को चार, कांग्रेस को तीन और अन्य को पांच सीटें मिली थीं।
* इस चरण में गाजीपुर, वाराणसी, जौनपुर, चंदौली, मिजार्पुर, भदोही और सोनभद्र में मतदान चल रहा है।
* सबसे अधिक 24 उम्मीदवार वाराणसी कैंट सीट से मैदान में हैं जबकि सबसे कम छह प्रत्याशी केराकत सीट से हैं। चुनाव के आखिरी मुकाम में 'करो या मरो' की तर्ज पर राजनीतिक दलों ने प्रचार किया।
* सात चरणों में होने वाले चुनाव में इससे पहले 11,15,19, 23, 27 फरवरी और चार मार्च को मतदान सम्पन्न हो चुका है। मतगणना 11 मार्च को होगी।
* अंतिम चरण के महत्व का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि खुद प्रधानमंत्री मोदी तीन दिनों तक वाराणसी में डटे रहे। उन्होंने रोड शो किया, लोगों से मुलाकात और जनसभाएं की।
* मोदी ने बाबा विश्वनाथ और काशी के कोतवाल कहे जाने वाले भैरवनाथ के दर्शन किए। इसके बाद मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने पत्नी डिम्पल यादव के साथ बाबा विश्वनाथ के दर्शन किए।
* बाबा विश्वनाथ से आशीर्वाद लेने वालों में कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी भी शामिल थे।
* सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव ने भी इस चरण में जौनपुर में एक जनसभा की। उन्होंने पल्हनी से सपा उम्मीदवार पारस नाथ यादव के समर्थन में सभा को सम्बोधित किया।
* इससे पहले यादव ने तीसरे चरण के चुनाव में जसवन्तनगर में अपने भाई शिवपाल सिंह यादव और लखनऊ कैंट से चुनाव लडीं छोटी बहू अपर्णा यादव के समर्थन में जनसभा को सम्बोधित किया था।
* उधर, सपा मुखिया और प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव और उनके गठबंधन सहयोगी कांग्रेस के नेता राहुल गांधी ने गत 04 मार्च को संयुक्त रूप से रोड शो किया। रोड शो में अखिलेश यादव की पत्नी सांसद डिम्पल यादव भी शामिल हुईं। पूर्वी उत्तर प्रदेश को सभी दल सरकार बनाने का दरवाजा मान रहे हैं।
* बसपा सुप्रीमो मायावती की नजर विशेष तौर पर मुसलमान वोटरों पर रही। उन्हें यकीन है कि राज्य के पूर्वी हिस्से का मुसलमान बसपा के पक्ष में मतदान करेगा। उन्हें बहुचर्चित विधायक मुख्तार अंसारी के कुनबे से खासा उम्मीद है।
* गाजीपुर और उसके आस पास के क्षेत्रों में अंसारी का एक सम्प्रदाय विशेष पर काफी प्रभाव माना जाता है।
* अंतिम दौर में जखनियां (सु), सैदपुर (सु), गाजीपुर, जंगीपुर, जहूराबाद, मोहम्मदाबाद, जमनिया, पिंडरा, अजगरा(सु), शिवपुर, रोहनियां, वाराणसी उत्तरी, वाराणसी दक्षिणी, वाराणसी कैंट, सेवापुरी, मुगलसराय, सकलडीहा, सैयदरजा, चकिया(सु), छानबे(सु), मिर्जापुर, मझावां, चुनार, मडिहान, भदोही, ज्ञानपुर, औराई(सु), घोरावल, राबर्टसगंज, ओबरा(सु),दुद्धी(सु), बदलापुर, शाहगंज, जौनपुर, मल्हनी, मुंगराबादशाहपुर, मछलीशहर(सु), मडियाहूं, जफराबाद और केराकत(सु) क्षेत्रों में मतदान होगा।

* मणिपुर विधानसभा के 22 सीटों के लिए आखिरी चरण का मतदान आज सुबह सात बजे शुरू हो गया।
* यह मतदान अपराह्न तीन बजे तक चलेगा।
* इस बीच, तामेंगलोंग जिले में इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन में गड़बड़ी की शिकायतें मिली हैं।
* मौसम साफ है और लोग भारी संख्या में मतदान करने के लिए बाहर आ रहे हैं।
* इस चरण के चुनाव में मुख्यमंत्री ओकराम इबोबी सिंह, मानवाधिकार कार्यकर्ता इरोम शर्मिला, मुख्यमंत्री के पुत्र ओकराम सूर्जा कुमार, उप-मुख्यमंत्री गईखनगम के भाग्य का फैसला होना है। 
* इस चरण में कुल 98 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं जिसमें चार महिला उम्मीदवार शामिल हैं।
* इस चरण के चुनाव में तीन लाख 81 हजार 381 पुरूष मतदाता और तीन लाख 93 हजार 91 महिला मतदाता हैं। * इसके लिए सुरक्षा व्यापक इंतजाम किए गए हैं। केंद्रीय अर्द्धसैनिक बलों की 250 टुकड़ियां तैनात की गई है।
* इससे पूर्व चार मार्च को हुए पहले चरण के 38 सीटों पर हुए चुनाव में रिकॉर्ड 86.50 प्रतिशत मतदान हुआ था। 
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

लखनऊ मुठभेड़ में आईएस आतंकी सैफुल्लाह ढेर, भोपाल-उज्जैन ट्रेन हादसे से जुड़े थे तार...