Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

अखिलेश यादव के लिए प्रचार करेंगी ममता बनर्जी, UP चुनाव में SP के लिए मांगेंगी वोट

Advertiesment
हमें फॉलो करें अखिलेश यादव के लिए प्रचार करेंगी ममता बनर्जी, UP चुनाव में SP के लिए मांगेंगी वोट
, मंगलवार, 18 जनवरी 2022 (20:15 IST)
उत्तरप्रदेश विधानसभा चुनाव का चुनाव बेहद दिलचस्प हो गया है। उत्तरप्रदेश में समाजवादी पार्टी और बीजेपी आमने-सामने हैं। दोनों के बीच कड़ी टक्कर है। खबरों के मुताबिक ममता बनर्जी 8 फरवरी को उत्तरप्रदेश का दौरा कर सकती हैं। 
 
इस बीच अब अखिलेश को पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का भी साथ मिल गया है। ममता बनर्जी 8 फरवरी को अखिलेश यादव के साथ समाजवादी पार्टी के लिए प्रचार करेंगी। खबरों के मुताबिक खुद अखिलेश यादव ये चाहते थे कि दीदी उत्तरप्रदेश में उनकी पार्टी के लिए चुनाव प्रचार करें। 
अखिलेश यादव चाहते थे कि ममता बनर्जी उनकी पार्टी के लिए यूपी में प्रचार करें। उन्होंने अपना यह संदेश किरणमय नंदा के जरिए पहुंचाया था। 
 
किरणमय नंदा सोमवार शाम को ही कोलकाता पहुंचे थे। इसके बाद आज शाम को उन्होंने सीएम आवास पर ममता बनर्जी के साथ मुलाकात की और अखिलेश की गुजारिश को उनके सामने रखा। ममता ने इस पर अपनी सहमति दे दी है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

पीएम मोदी ने वाराणसी के कार्यकर्ताओं से किया संवाद