Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

अगर साइकल की सवारी की तो उत्तर प्रदेश से गायब हो जाएगी बिजली : अमित शाह

Advertiesment
हमें फॉलो करें uttar pradesh assembly election 2022
, रविवार, 27 फ़रवरी 2022 (18:04 IST)
बलिया/ महाराजगंज (उत्‍तर प्रदेश)। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने रविवार को समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव पर हमला करते हुए कहा कि अगर साइकल की सवारी की तो फिर से उत्‍तर प्रदेश से बिजली गायब हो जाएगी।

बलिया जिले की बांसडीह और महराजगंज जिले के फरेंदा विधानसभा क्षेत्र में चुनावी जनसभाओं को संबोधित करते हुए शाह ने कहा, पहले जब ताजिया-मुहर्रम होता था, तो उत्तर प्रदेश में बिजली आती थी, लेकिन परशुराम जयंती, श्रीराम नवमी, श्रीकृष्ण जन्मोत्सव में बिजली गायब रहती थी।

उन्होंने भीड़ से पूछा क्‍या क्या ये सही है? और जवाब हां में मिलने पर शाह ने मतदाताओं को सचेत किया कि अगर साइकल की सवारी की तो फिर से बिजली उत्तर प्रदेश से गायब हो जाएगी। उल्लेखनीय है कि साइकल समाजवादी पार्टी का चुनाव चिन्ह है। शाह ने जिन क्षेत्रों में चुनावी जनसभाओं को संबोधित किया वहां छठे चरण में तीन मार्च को मतदान होगा।
webdunia

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ की सरकारों के कार्यों की सराहना करते हुए भाजपा नेता ने कहा कि पहले गरीब के घर में बीमारी आती थी तो पूरा परिवार ऋण के बोझ के नीचे दब जाता था, लेकिन अब मोदी जी देश में हर गरीब परिवार की बीमारी दूर करने के लिए पांच लाख रुपए तक का खर्चा उठा रहे हैं।

शाह ने कहा कि पांचवें चरण का मतदान हो रहा है और चार चरण का हो चुका है। उन्होंने सवाल किया कि आप सबको चार चरण का परिणाम जानना है क्‍या। फिर कहा कि इन चार चरणों में उत्‍तर प्रदेश की जनता ने सपा और बसपा का सूपड़ा साफ कर दिया है और इन चरणों की जनता ने 300 से अधिक सीटें डालने के लिए नींव डाल दी है और भव्य इमारत बनाने का कार्य आपको करना है।

उन्होंने दलितों, पिछड़ों और हर वर्ग के लोगों के पक्ष में भाजपा सरकार के कार्यों को गिनाते हुए कहा कि हमने बहुत से कल्‍याण किए हैं और लोगों के हक के लिए वादे भी किए हैं। शाह ने कहा कि निषाद जो एक लाख रुपए की नाव खरीदेगा उसे 40 हजार रुपए उत्‍तर प्रदेश सरकार देगी।

अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए गृहमंत्री ने कहा कि अखिलेश ने काफी सारी चीजों में उत्तर प्रदेश को नंबर वन बनाया। उनके शासन में डकैती में उत्तर प्रदेश नंबर वन था, लूट में उत्तर प्रदेश नंबर वन था, हत्या में उत्तर प्रदेश नंबर वन था और बलात्कार के मामले में भी उत्तर प्रदेश नंबर वन था।

योगी शासन में कानून व्यवस्था की सराहना करते हुए शाह ने कहा कि आज अतीक अहमद, मुख्तार अंसारी, आजम खान, ये सब जेल में हैं। उन्होंने जनता से सवाल पूछा कि गलती से भी अगर आपने साइकल की सवारी की, तो क्या ये जेल में रहेंगे?

उन्होंने दावा किया कि ये लोग जेल में तभी रहेंगे जब आप लोग तीन सौ पार वाली कमल की सरकार बनाओगे। शाह ने कहा कि अगर उत्तर प्रदेश को माफियाओं-बाहुबलियों से मुक्त करना है, तो ये सिर्फ भाजपा की सरकार कर सकती है। महराजगंज की सभा में केंद्रीय वित्‍त राज्‍यमंत्री पंकज चौधरी भी मौजूद थे।(भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

यूपी : पोलिंग बूथ के पास बड़ा ब्लास्ट, 1 की मौत, 1 घायल