Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

सपा को झटका, जेवर से गठबंधन प्रत्याशी भड़ाना का चुनाव लड़ने से इंकार

Advertiesment
हमें फॉलो करें सपा को झटका, जेवर से गठबंधन प्रत्याशी भड़ाना का चुनाव लड़ने से इंकार
, गुरुवार, 20 जनवरी 2022 (17:00 IST)
नोएडा (उत्तर प्रदेश)। गौतमबुद्ध नगर जिले की जेवर विधानसभा सीट से सपा-रालोद गठबंधन के प्रत्याशी अवतार सिंह भड़ाना ने नामांकन दाखिल करने के 3 दिन बाद बृहस्पतिवार को चुनाव लड़ने से इनकार कर दिया है। रालोद ने यह जानकारी देते हुए कहा कि कोरोनावायरस से संक्रमित होने के कारण भड़ाना ने यह कदम उठाया है।

राष्ट्रीय लोक दल (रालोद) के जिला अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने बताया, अवतार सिंह भड़ाना कोरोनावायरस से संक्रमित हो गए हैं। स्वास्थ्य खराब होने के कारण उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है, इसलिए वे चुनाव नहीं लड़ेंगे।

वहीं रालोद नेता चौधरी ने कहा कि जेवर से प्रत्याशी को लेकर पार्टी आलाकमान से बातचीत की जा रही है और जल्दी ही नए नाम की घोषणा की जाएगी। गौरतलब है कि चार बार सांसद रह चुके भड़ाना फिलहाल मुजफ्फरनगर जिले की मीरापुर विधानसभा सीट से विधायक हैं। भड़ाना ने हाल ही में भारतीय जनता पार्टी छोड़कर रालोद की सदस्यता ग्रहण की थी।

भड़ाना ने तीन दिन पहले ही समाजवादी पार्टी और रालोद के गठबंधन प्रत्याशी के रूप में जेवर विधानसभा सीट से अपना नामांकन दाखिल किया था।(भाषा) 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

पंजाब में धुरी से चुनाव लड़ेंगे आप के CM फेस भगवंत मान