Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

UP : जनता से बोले कांग्रेस उम्मीदवार- भाजपा कैंडिडेट की कब्र खोद दी है बस आप मिट्टी डाल देना

Advertiesment
हमें फॉलो करें UP : जनता से बोले कांग्रेस उम्मीदवार- भाजपा कैंडिडेट की कब्र खोद दी है बस आप मिट्टी डाल देना

हिमा अग्रवाल

, रविवार, 30 जनवरी 2022 (23:47 IST)
मेरठ। उत्तरप्रदेश में प्रथम चरण का मतदान 10 फरवरी को होना है। जैसे-जैसे मतदान की तारीख नजदीक आ रही है, वैसे ही राजनीति का पारा सातवें आसमान पर चढ़ना शुरू हो गया है। प्रत्याशियों की ज़ुबान से विवादित बोल निकलने लगे हैं।

हाल ही में मेरठ दक्षिण विधानसभा सीट से सपा-रालोद गठबंधन के प्रत्याशी आदिल चौधरी ने कहा था कि हम जीत रहे है और जुल्म करने वालों से चुन-चुनकर बदला लेंगे। आदिल के इस वीडियो से मेरठ से लेकर लखनऊ तक में खलबली मच गई। अब मेरठ शहर सीट से कांग्रेस प्रत्याशी के विवादित बोल चर्चाओं में हैं। 
मेरठ शहर सीट पर इस बार घमासान कांग्रेस प्रत्याशी रंजन शर्मा और बीजेपी प्रत्याशी कमल दत्त शर्मा के बीच है। कांग्रेस के शहर सीट से उम्मीदवार रंजन शर्मा ने अपने प्रतिद्वंदी कमल दत्त शर्मा के लिए अब जुबानी तीर चला दिए हैं। उन्होंने अपने प्रतिद्वंद्वी भाजपा प्रत्याशी कमलदत्त का नाम लेते हुए कहा कि मैंने उनके लिए कब्र खोद दी है मिट्टी डालने का काम (जनता) आपको करना है। कांग्रेस प्रत्याशी रंजन वीडियो में यह भी कहते हुए नज़र आ रह हैं कि मौजूदा विधायक को जिताने का काम उन्होंने ही किया था, लेकिन वो अपने किसी वादे में वे खरे नहीं उतरे। 
 
रंजन शर्मा के इन विवादित बोल पर बीजेपी प्रत्याशी कमल दत्त शर्मा का कहना है कि रंजन शर्मा ने लगता है अपना धर्म बदल लिया है। उन्होंने कहा कि कब्र जिसमें खोदते हैं वो धर्म दूसरा है, क्या उन्होंने (रंजन शर्मा) धर्म बदल लिया है। कमल दत्त शर्मा ने दंभ भरते हुए कहा कि कोई भाजपा के कार्यकर्ता की कब्र नहीं खोद सकता। रंजन सस्ती लोकप्रियता के लिए ऐसे बयान दिए जा रहे हैं। इसलिए वे इन बयानों को महत्व नही देते है, भगवान कांग्रेस के इस प्रत्याशी को सदबुद्धि दें। 
 
कांग्रेस प्रत्याशी रंजन शर्मा ने अपनी सफाई देते हुए कहा कि आप किस वीडियो की बात कर रहे हो। जब उनसे पूछा कि कब्र खोदना और मिट्टी डालना विवादित बोल है या नही, तो उन्होंने सफाई दी कि ये तो चुनावी बयार है। उनके कहने का अर्थ है कि आगामी 10 तारीख को जनता वोट के रूप में मिट्टी डालने जा रही है।

उन्होंने कहा कि बहुत-सी बातें चुनाव में होती है, क्योंकि मैं भी चुनाव में हूं। कमलदत्त शर्मा की बात का जबाव देते हुए उन्होंने कहा कि मैं हिन्दू और धर्म से ब्राह्मण हूं। कमलदत्त पर पलटवार करते हुए बोले कि वे मेरा धर्म बदलना चाहते हैं, ये चुनावी जंग है पता नहीं मेरे लिए कोई क्या कह रहा है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

UP : मेरठ में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने किया डोर टू डोर जनसंपर्क, कही यह बात