उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के 7वें और अंतिम चरण के तहत राज्य के 9 जिलों की 54 विधानसभा सीट पर मतदान चल रहा है। दोपहर 1 बजे तक औसतन 35.51 प्रतिशत मतदान हो चुका था।
एक ट्वीट में यह दावा किया जा रहा है कि उत्तर प्रदेश के वाराणसी में चुनाव ड्यूटी के लिए गुजरात पुलिस की तैनाती की गई है। PIB Fact Check ने इस ट्वीट को भ्रामक बताया है। स्थानीय अधिकारियों ने स्पष्ट किया है कि गुजरात पुलिस की कोई भी कंपनी वाराणसी में चुनाव ड्यूटी के लिए नहीं आई है।
वाराणसी की कुल विधानसभा सीटों में से 5 सीटें वाराणसी लोकसभा में आती हैं। इसमें शहर उत्तरी, दक्षिणी, कैंट, रोहनिया और सेवापुरी शामिल है। वहीं पिंडरा विधानसभा मछली शहर लोकसभा के अंतर्गत आती है और शिवपुर व अजगरा विधानसभा सीटें चंदौली लोकसभा के अंतर्गत आती हैं।