मथुरा। राष्ट्रीय लोकदल के मुखिया जयंत चौधरी ने यूपी के लोगों से अपील की है कि वे घर से बाहर निकलें और अपने हित की सरकार चुनें। इसके उलट खुद जयंत वोट नहीं डालेंगे।
जयंत चौधरी ने एक वीडियो जारी कर अपील की है कि लोग अपने घरों से बाहर निकलें और अपने हित की सरकार चुनें। उन्होंने कहा कि वोट देने से पहले एक बार राज्य के बीते 5 सालों को जरूर यादव करें।
रालोद नेता ने कहा कि यूपी में ऐसी सरकार चुनें जो आपके अधिकारों की रक्षा करे, समाज को एकजुट रखे और हमारी विविधता को ताकत बनाते हुए देश और प्रदेश के लिए काम करे।
जयंत नहीं डालेंगे वोट : दूसरी ओर जयंत चौधरी खुद वोट नहीं डालेंगे। एएनआई ने जयंत चौधरी के ऑफिस के हवाले से ट्वीट किया है कि चुनावी रैलियों में व्यस्तता के चलते जयंत वोट नहीं डाल पाएंगे। उनका वोट मथुरा इलाके में आता है।
उल्लेखनीय है कि पहले चरण के मतदान में गुरुवार को पश्चिमी यूपी के 11 जिलों की 58 सीटों पर वोटिंग चल रही है। संगीत सोम (सरधना), मृगांका सिंह और नाहिद हसन (कैराना), मंत्री श्रीकांत शर्मा समेत कई दिग्गजों की प्रतिष्ठा दांव पर लगी हुई है।