लखनऊ। समाजवादी पार्टी ने उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव में भाजपा के खिलाफ अपने गठबंधन की जीत सुनिश्चित करने के इरादे से पश्चिम बंगाल के विधानसभा चुनाव में ममता बनर्जी के नारे 'खेला होबे' की तर्ज पर 'खदेड़ा होबे' का नारा दिया जो अब 'खदेड़ा होइबे' के रूप में चुनावी जिंगल (गीत) बन गया है।
पूर्वांचल क्षेत्र में प्रचलित भोजपुरी बोली पर आधारित गीत 'खदेड़ा होइबे' सोशल मीडिया पर तेजी से प्रसारित हो रहा है। सपा गठबंधन के राजनीतिक कार्यक्रमों में भी यह गीत गाया जा रहा है।
सपा के विधान परिषद सदस्य आशुतोष सिन्हा ने कहा, 'खदेड़ा होइबे का नारा समाज के विभिन्न वर्गों और जीवन के विभिन्न क्षेत्रों के लोगों को एकजुट कर रहा है। बंगाल (विधानसभा चुनाव) का नारा उत्तर प्रदेश में काफी गूंज रहा है और संयोग से ममता बनर्जी उत्तर प्रदेश के चुनाव में समाजवादी पार्टी के लिए समर्थन कर रही हैं।'
'खेला होबे' के गीतकार और 'खेला चालू है' के गायक देबांग्शु भट्टाचार्य ने कहा कि दोनों जगहों पर राजनीतिक स्थिति और लड़ाई अलग-अलग तरह की है। एक जगह (बंगाल में), सत्ताधारी दल को वापस लाने की मुहिम थी, जबकि दूसरी जगह के लिए गीत सत्तारूढ़ दल को हटाने के बारे में है।
'खेला होबे' थीम गीत पर अधिक प्रकाश डालते हुए भट्टाचार्य ने कहा कि भाजपा के 'जय श्रीराम' के नारे का जवाब देने के लिए कुछ प्रभावी लाना था और अगर जय श्रीराम नारे के खिलाफ कुछ बोलते तो भाजपा को यह कहने का मौका मिल जाता कि इन लोगों को राम नाम से समस्या है तो उन्हें ध्रुवीकरण करने में आसानी होती।' (भाषा)