Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

भरी सभा में नेताजी ने मांगी माफी, कान पकड़कर लगाई उठक-बैठक

हमें फॉलो करें भरी सभा में नेताजी ने मांगी माफी, कान पकड़कर लगाई उठक-बैठक

अवनीश कुमार

, बुधवार, 23 फ़रवरी 2022 (19:55 IST)
आरोप-प्रत्यारोप लगा रहे हैं तो वहीं इस समय कार्यकर्ता भी खुलकर अपनी नाराजगी प्रत्याशियों के सामने रख रहे हैं।जिसके चलते उत्तर प्रदेश के राबर्ट्सगंज में भाजपा के मंडल व बूथ कार्यकर्ता सम्मेलन में सदर विधायक भूपेश चौबे को जब कार्यकर्ताओं की नाराजगी का सामना करना पड़ा तो वे भावुक हो गए और अचानक ही कार्यकर्ताओं से सार्वजनिक माफी मांगते हुए मंच पर ही उठक-बैठक लगाना शुरू कर दिया।

यह देख पदाधिकारी व कार्यकर्ता हतप्रभ रह गए।जब तक मंच के लोग उन्हें बैठने के लिए कहते वे छह बार उठक-बैठक कर चुके थे।बताते चलें कि विधानसभा क्षेत्र के मंडल व बूथ कार्यकर्ताओं के साथ विधायक बैठक कर रहे थे।इस दौरान कार्यकर्ता विधायक भूपेश चौबे से अपनी अपनी बात रखते हुए नाराजगी जाहिर करने लगे।

कार्यकर्ताओं की नाराजगी देखते हुए विधायक भूपेश चौबे भावुक हो गए और बिना समय गंवाए मंच पर लगी कुर्सी पर खड़े होकर सभी उपस्थित कार्यकर्ताओं से सार्वजनिक माफी मांगते हुए भविष्य में अपनी कमियों को दूर करने और दोबारा गलती न होने की बात कह उठक-बैठक करना शुरू कर दिया और उन्होंने कहा कि आप लोग मुझे माफ कर दें और एक बार फिर से मौका दें,किसी को कोई शिकायत का मौका नहीं दूंगा।

विधायक भूपेश चौबे को भावुक देख कार्यकर्ता भी सन्न रह गए और पास में बैठे कार्यकर्ताओं ने उनको रोका और कुर्सी पर बैठा दिया।लेकिन कार्यकर्ताओं से सार्वजनिक माफी मांगने की बात आग की तरह पूरे जिले में फैल गई और बीजेपी कार्यकर्ताओं के बीच चर्चा का विषय बनी रही।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

UP Election 2022: मोदी ने किया सपा पर तंज, कहा- हम परिवार वाले नहीं मगर परिवार का दर्द समझते हैं