Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

वर्चुअल रैली में बोले PM मोदी- 5 साल पहले यूपी दंगों से जलता था तो सपा सरकार जश्न मनाती थी

हमें फॉलो करें वर्चुअल रैली में बोले PM मोदी- 5 साल पहले यूपी दंगों से जलता था तो सपा सरकार जश्न मनाती थी
, सोमवार, 31 जनवरी 2022 (14:06 IST)
उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव नजदीक आने के साथ ही सभी पार्टियों ने अपनी प्रचार की रफ्तार भी तेज कर दी है। इसी बीच आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक वर्चुअल रैली के माध्यम से उत्तर प्रदेश के 5 जिलों के लोगों को संबोधित किया।प्रधानमंत्री की यह पहली वर्चुअल रैली है।

उन्‍होंने लोगों को संबोधित करते हुए कहा, जब मैं पांच साल पहले चुनाव के समय पश्चिमी यूपी में आया था, तो आपसे कहा था कि यूपी के विकास के लिए हम कोई कोर-कसर बाकी नहीं छोड़ेंगे। 

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सवाल उठाते हुए कहा कि जो लोग सत्ता खोने के अंधविश्वास के कारण नोएडा जैसे युवा आकांक्षाओं के क्षेत्र में आने से भी कतराते हैं, क्या वो युवाओं के सपनों का प्रतिनिधित्व कर सकते हैं? जो देश के अपने टीके पर विश्वास नहीं करते, जो अफवाहों को हवा देते हैं, क्या वो यूपी के युवाओं के टैलेंट, उनके इनोवेशन का सम्मान कर सकते हैं?
Koo App
पश्चिमी यूपी के लोग कभी नहीं भूल सकते कि जब ये क्षेत्र दंगे की आग में जल रहा था, तो पहले वाली सरकार उत्सव मना रही थी। 5 साल पहले- गरीब, दलित, वंचित, पिछड़ों के घर-ज़मीन-दुकान पर अवैध कब्ज़ा, समाजवाद का प्रतीक था। लोगों के पलायन की आए दिन खबर आती थी। - मा0 पीएम श्री #narendramodi जी #मोदीजी_की_चौपाल - Keshav Prasad Maurya (@kpmaurya1) 31 Jan 2022

इन पांच वर्षों में योगी जी के नेतृत्व में, यूपी सरकार ने पूरी ईमानदारी से, पूरी निष्ठा से, आपकी सेवा करने का, यूपी के विकास का प्रयास किया है। वर्चुअल रैली में पीएम बोले, 5 साल पहले यूपी दंगों से जलता था तो सपा सरकार जश्न मनाती थी।

वहीं इस रैली के बारे में जानकारी देते हुए पीएम ने ट्वीट कर ज्यादा से ज्यादा लोगों को शामिल होने की अपील की थी। उल्‍लेखनीय है कि उत्तर प्रदेश में 7 चरणों में मतदान होना है। 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

विक्रम सिंह मजीठिया को SC से मिली राहत, गिरफ्तारी पर 23 फरवरी तक रोक लगी