Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

'साइकिल' पर सियासत, अखिलेश यादव का मोदी पर पलटवार

हमें फॉलो करें 'साइकिल' पर सियासत, अखिलेश यादव का मोदी पर पलटवार
, सोमवार, 21 फ़रवरी 2022 (12:45 IST)
नई दिल्ली। आतंकवादियों द्वारा धमाकों के लिए 'साइकिल' चुनने संबंधी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के बयान पर पलटवार करते हुए सपा मुखिया अखिलेश यादव ने कहा कि साइकिल का अपमान पूरे देश का अपमान है। 
 
मोदी के हमले के जवाब में अखिलेश ने समाजवादी पार्टी के चुनाव‍ चिह्न साइकिल पर हिंदी में एक कविता सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए उसे 'आम आदमी की सवारी' और गांवों के गौरव के रूप में पेश किया है। 
 
अखिलेश यादव ने ट्‍वीट कर लिखा- 
खेत और किसान को जोड़कर उसकी समृद्धि की नींव रखती है, हमारी साइकल,
सामाजिक बंधनों को तोड़ बिटिया को स्कूल छोड़ती है, हमारी साइकल, 
महंगाई का उस पर असर नहीं, वो सरपट दौड़ती है, हमारी साइकल, 
साइकल आम जनों का विमान है,
ग्रामीण भारत का अभिमान है,
साइकल का अपमान पूरे देश का अपमान है।
 
हरदोई की चुनावी सभा में अखिलेश ने भाजपा पर हमला बोलते हुए कहा कि जनता ने भाजपा की खड़ी कर दी है खटिया, इसीलिए भाजपा नेता दे रहे हैं बयान घटिया। भाजपा झूठ बोलने वाली पार्टी है। योगी आदित्यनाथ पर निशाना साधते हुए अखिलेश ने कहा कि अब वे बुलडोजर बाबा हो गए हैं। 
 
उल्लेखनीय है कि यूपी में तीसरे चरण के चुनाव प्रचार के दौरान रविवार यानी 20 फरवरी को मोदी ने 2008 के अहमदाबाद सीरियल बम धमाकों के दोषी 49 लोगों के संदर्भ में समाजवादी पार्टी के चुनाव चिह्न साइकिल को आतंकवादियों से जोड़कर टिप्पणी की थी।
 
मोदी ने हरदोई की जनसभा में कहा था- मैं इसका जिक्र इसलिए कर रहा हूं क्योंकि कुछ राजनीतिक दल आतंकवादियों पर नरम हो गए हैं। 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

UP Election : तीसरे चरण के मतदान में खामोश मतदाताओं ने बढ़ाई प्रत्याशी और राजनीतिक दलों की धड़कन