Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

UP को न बुआ चाहिए, न बबुआ, सिर्फ बाबा चाहिए

Advertiesment
हमें फॉलो करें Rajnath Singh
, शनिवार, 27 नवंबर 2021 (18:35 IST)
जौनपुर (उत्‍तर प्रदेश)। रक्षामंत्री और भारतीय जनता पार्टी के काशी क्षेत्र के बूथ प्रभारी राजनाथ सिंह ने शनिवार को बहुजन समाज पार्टी की अध्यक्ष मायावती और समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव पर तंज कसते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश को न बुआ (मायावती) और न बबुआ (अखिलेश यादव) चाहिए, राज्य को सिर्फ बाबा (योगी आदित्यनाथ) चाहिए।

यहां टीडी कॉलेज में काशी क्षेत्र के बूथ अध्यक्षों के सम्मेलन को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित करते हुए रक्षामंत्री ने कहा, उत्तर प्रदेश को न बुआ (मायावती) चाहिए, न बबुआ (अखिलेश यादव) चाहिए, सिर्फ बाबा (योगी आदित्यनाथ) चाहिए। गौरतलब है कि 2019 के लोकसभा चुनाव में बसपा और सपा के गठबंधन के बाद बसपा प्रमुख मायावती और सपा प्रमुख अखिलेश यादव की जोड़ी को 'बुआ-बबुआ' का नाम मिला था।

सिंह ने कहा, आप तो जानते ही हैं कि योगी जी कितने बड़े बल्लेबाज हैं, जिस दिन सोशल मीडिया में योगी जी के कंधे पर मोदी जी के हाथ रखी तस्‍वीर आई थी, तब जानते हैं कि मोदी जी ने क्या कहा था- योगी जी आप चिंता मत करिए, आप धड़ाधड़ बैटिंग करते जाइए।

उन्होंने कहा, आज मुख्यमंत्री का नाम सुनते ही गुंडे-माफियाओं के दिल में दहशत पैदा हो जाती है। राज्‍य में बेहतर कानून-व्यवस्था का दावा करते हुए उन्होंने कहा, उत्‍तर प्रदेश में पौने पांच लाख करोड़ रुपए का निवेश आया है जो आज तक उत्तर प्रदेश के इतिहास में कभी नहीं आया।

उन्होंने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा, 26 नवंबर 2008 को मुंबई में हुए आतंकी हमले के बाद कांग्रेस ने कठोर कदम नहीं उठाया, यह मैं नहीं कह रहा हूं, खुद कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मनीष तिवारी ने अपनी किताब में लिखा है कि हमले के बाद जो कार्रवाई करनी चाहिए थी, वह नहीं की गई।

सिंह ने कहा, जब से हमारी सरकार बनी है, आतंकवाद पर पूरी तरह से लगाम लग गया है और आतंकी सीमा पर ही मारे जा रहे हैं। उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव पर हमला बोलते हुए कहा कि जिन्ना का जिन्न किस बोतल से निकाला।

उन्होंने उत्तर प्रदेश में विगत साढ़े चार साल के भाजपा कार्यकाल में किए गए विकास, रोजगार और सामाजिक सद्भावना, अपराध मुक्त वातावरण की तारीफ करते हुए योगी आदित्यनाथ के कार्यकाल की तारीफ की। उन्होंने देश की सुरक्षा पर कहा कि हम किसी को छेड़ेंगे नहीं, अगर किसी ने छेड़ा तो उसे छोड़ेंगे भी नहीं।

इस मौके पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि देश को तोड़ने वाले तत्वों को हमें भूलना नहीं चाहिए, ये वही लोग हैं जो 2017 के पहले सत्ता रहने पर दंगों के जरिए प्रदेश के अंदर आस्था पर प्रहार करते थे। ये वही तत्व हैं, जिन्होंने प्रदेश में भ्रष्टाचार फैलाकर प्रदेश के विकास को बाधित किया था।

सम्मेलन में उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, प्रदेश प्रभारी राधा मोहन सिंह, प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने भी संबोधित किया।(भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

सपा की सरकार बनने पर गरीबों का होगा मुफ्त इलाज, पेंशन तीन गुना : अखिलेश यादव