Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
Saturday, 5 April 2025
webdunia

UP Election : वाराणसी और आजमगढ़ सीटों पर सबकी नजर, कई दिग्गजों की प्रतिष्ठा दांव पर

Advertiesment
हमें फॉलो करें All eyes on Varanasi and Azamgarh seats
, सोमवार, 7 मार्च 2022 (08:00 IST)
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के 7वें चरण का मतदान हो रहा है। इस चरण में आजमगढ़, मऊ, जौनपुर, गाजीपुर, चंदौली, वाराणसी, मिर्जापुर, भदोही और सोनभद्र सहित नौ जिलों की कुल 54 विधानसभा सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं।

करीब 2.06 करोड़ मतदाता चुनाव लड़ रहे 613 उम्मीदवारों की किस्मत पर आज मुहर लगाएंगे। प्रधानमंत्री मोदी के लोकसभा क्षेत्र वाराणसी और अखिलेश यादव के लोकसभा क्षेत्र आजमगढ़ में भी आज वोटिंग हो रही है।

उत्तर प्रदेश विधान सभा चुनाव 2022 का आज अंतिम चरण है। इस बीच प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने सोशल मीडिया के जरिए लोगों से अपील की है। उन्‍होंने कहा कि सभी सम्मानित मतदाता गण राष्ट्रवाद, विकास और सुशासन की विजय के लिए मतदान अवश्य करें। उन्‍होंने कहा, आपका एक वोट माफियावादियों, दंगावादियों और घोर परिवारवादियों से आपके प्रदेश को बचाएगा। अतः पहले मतदान करें फिर जलपान करें। 
2017 में बीजेपी ने 54 सीटों में 36 सीटें जीती थीं। वहीं सपा ने 2017 में 11 सीटें जीती थीं। मायावती ने भी 6 सीटें जीती थीं। वाराणसी में सभी पार्टियों के बड़े नेताओं ने प्रचार किया था। यहां पर पीएम मोदी, प्रियंका गांधी और अखिलेश यादव अपने चुनाव प्रचार अभियान के दौरान जनता से वोट मांगते दिखे।

इस चरण में कई दिग्गजों की प्रतिष्ठा दांव पर लगी है। इस चरण में भाजपा का साथ छोड़कर इस बार सपा से गठबंधन कर चुनाव लड़ रहे सुभासपा अध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री ओमप्रकाश राजभर (जहूराबाद-गाजीपुर), गैंगस्टर से नेता बने मुख्तार अंसारी के बेटे अब्बास अंसारी (मऊ सदर) तथा बाहुबली पूर्व सांसद धनंजय सिंह (मल्हनी-जौनपुर) की उम्मीदवारी वाली सीट पर भी वोट डाले जाएंगे।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

UP Election: यूपी में सातवें और अंतिम चरण का मतदान शुरू, 9 जिलों की 54 सीट पर हो रही वोटिंग