Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

नज़्म : शायर अख्तर शीरानी

नज़्म

हमें फॉलो करें नज़्म : शायर अख्तर शीरानी
, शुक्रवार, 6 जून 2008 (15:39 IST)
'आह! वो रातें, वो रातें याद आती हैं मुझे'
आह, ओ सलमा! वो रातें याद आती हैं मुझे
वो मुलाक़ातें, वो बातें याद आती हैं मुझे
हुस्न-ओ-उलफ़त की वो घातें याद आती हैं मुझे
आह! वो रातें वो----------

जब तुम्हारी याद में दीवाना सा रहता था मैं
जब सुकून-ओ-सब्र से बगाना सा रहता था मैं
बेपिए मदहोश सा, दीवाना सा रहता था मैं
आह! वो रातें वो---------

जब तुम्हारी जुस्तुजू बेताब रखती थी मुझे
जब तुम्हारी आरज़ू बेख्वाब रखती थी मुझे
मिस्ल-ए-मौज-ए-शोला-ओ-सीमाब रखती थी मुझे
आह! वो रातें वो----------

मुनतज़िर मेरी, जब अपने बाग़ में रहती थीं तुम
हर कली से अपने दिल की दास्ताँ कहती थीं तुम
नाज़नीं होकर भी नाज़-ए-आशिक़ी सहती थी तुम
आह वो रातें वो--------

सर्दियों की चाँदनी, शबनम सी कुमलाती थी जब
शबनम आकर चार सू मोती से बरसाती थी जब
बाग़ पर इक धुंदली धुंदली मस्ती छा जाती थी जब
आह! वो रातें वो-----------

जब तुम आजाती थीं,बज़ुल्फ़-ए-परेशाँ ता कमर
इत्र पैमाँ ता बज़ानू, सुम्बुलिस्ताँ ता कमर
मुश्क आगीं ता बदामाँ, अम्बर अफ़शाँ ता कमर
आह! वो रातें वो रातें, वो रातें याद आती हैं मुझे

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi