Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

परिन्दे की फ़रयाद : इक़बाल

हमें फॉलो करें परिन्दे की फ़रयाद : इक़बाल
(1877-1938)

1. परिन्दे की फ़रयाद
WDWD
अगर कजरौ हैं अंजुम आसमाँ तेरा है या मेरा
मुझे फ़िक्रे जहाँ क्यूँ हो जहाँ तेरा है या मेरा

अगर हंगामए शौक़ से है लामकाँ ख़ाली
ख़ता किसकी है यारब लामकाँ तेरा है या मेरा

इसे सुबहे अज़ल इंकार की जुरअत हुई क्यूँकर
मुझे मालूम क्या वो राज़दाँ तेरा है या मेरा

मोहम्म्द भी तेरा, जिबरील भी क़ुरआन भी तेरा
मगर ये हर्फेशीरीं तरजुमाँ तेरा है या मेरा

इसी कोकब की ताबानी से है तेरा जहाँ रोशन
ज़वाले आदमे ख़ाकी ज़ियाँ तेरा है या मेरा

2 . फिर चिराग़े लाला से

फिर चिराग़े लाला से रोशन हुए कोहो दमन
मुझको फिर नग़मों पे उकसाने लगा मुरग़े चमन

फूल हैं सेहरा में या परयाँ क़तार अन्दर क़तार
ऊदे ऊदे नीले नीले पीले पीले पैरहन

बरगे गुल पर रख गई शबनम का मोती बादेसुबह
और चमकाती है इस मोती को सूरज की किरन

हुस्ने बेपरवाह को अपनी बेनक़ाबी के लिए
हों अगर शेहरों से बन प्यारे तो शेहर अच्छे के बन

अपने मन में डूब के पा जा सुराग़े ज़िन्दगी
तू अगर मेरा नहीं बनता न बन अपना तो बन

मन की दौलत हाथ आती है तो फिर जाती नहीं
तन की दौलत छाँव है आता है धन जाता है ध

मन की दुनिया में न पाया मैं ने अफ़्र्रंगी का राज
मान की दुनिया में न देखे मैंने शेख़ो बिरहमन

पानी पानी कर गई मुझको क़लन्दर की ये बात
तू झुका जब ग़ैर के आगे तो मन तेरा न तन
----------------------------------------------------

3. सितारों से आगे

सितारों से आगे जहाँ और भी हैं
अभी इश्क़ के इम्तेहाँ और भी हैं

तही ज़िन्दगी से नहीं ये फ़िज़ाएँ
यहाँ सैकड़ों कारवाँ और भी है

क़नाअत न कर आलमे रंगोबू पर
चमन और भी आशियाँ और भी है

तू शाहीं है परवाज़ है काम तेरा
तेरे सामने आसमाँ और भी है

इसी रोज़ो शब में उलझ कर न रह जा
के तेरे ज़मानो मकाँ और भी हैं

गए दिन के तन्हा था मैं अंजुमन मैं
यहाँ अब मेरे राज़दाँ और भी हैं।
----------------------------------------------------

4. आता है याद मुझक

आता है याद मुझको गुज़रा हुआ ज़माना
वो बाग़ की बहारें वो सब का चेहाचहान

आज़ादियाँ कहाँ वो अब अपने घोंसले की
अपनी ख़ुशी से आना अपनी ख़ुशी से जाना

लगती है चोट दिल पर आता है याद जिस दम
शबनम के आँसुओं पर कलियों का मुस्कुरान

वो प्यारी प्यारी सूरत वो कामिनी सी मूरत
आबाद जिस के दम से था मेरा आशियाना

आती नहीं सदाएँ उसकी मेरे क़फ़स में
होती मेरी रिहाई ऐ काश मेरे बस में

क्या बदनसीब हूँ मैं घर को तरस रहा हूँ
साथी हैं सब वतन में मैं क़ैद में पड़ा हू

आई बहार कलियाँ फूलों को हँस रही हैं
मैं इस अँधेरे घर में क़िस्मत को रो रहा हूँ

इस क़ैद का इलाही दुखड़ा किसे सुनाऊँ
डर है यहीं क़फ़स में घबरा के मर न जाऊँ।
----------------------------------------------------

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi