Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

मुनफरीद अशआर

हमें फॉलो करें मुनफरीद अशआर
, गुरुवार, 1 मई 2008 (20:32 IST)
यूँ ज़िन्दगी गुज़ार रहा हूँ तेरे बग़ैर
जैसे कोई गुनाह किए जा रहा हूँ मैं ----जिगर

बे सहारे मैं जी गई कैसे
तुमको क्या, खुद मुझे यक़ीन नहीं --एक खातून

मालूम थीं मुझे तेरी मजबूरियाँ मगर
तेरे बग़ैर नींद न आई तमाम रात ----माइल नक़वी

हाथ रखकर मेरे सीने पे जिगर थाम लिया
तुमने इस वक़्त तो गिरता हुआ घर थाम लिया---अमीर मीनाई

वीराँ है मैकदा खुम ओ साग़र उदास है
तुम क्या गए कि रूठ गए दिन बहार के------फ़ैज़ अहमद फ़ैज़

मेरा खत उसने पढ़ा, पढ़ के नामाबर से कहा
यही जवाब है इसका कि कुछ जवाब नहीं----अमीर मीनाई

अश्कों के निशाँ परचा ए सादा पे हैं क़ासिद
अब कुछ न बयाँ कर ये इबारत ही बहुत है----एहसान अली

सब्र ए अय्यूब किया, गिरया ए याक़ूब किया
हमने क्या क्या न तेरे वास्ते मेहबूब किया------शेख शर्फ़ुद्दीन मज़मूँ

क्या हुआ मर गया अगर फ़रहाद
रूह पत्थर से सर पटकती है--------शाह मुबारक आबरू

हम भी कुछ खुश नहीं वफ़ा करके
तुम ने अच्छा किया वफ़ा न की -------मोमिन

ये बज़्म-ए-मै है याँ कोताहदस्ती में है मेहरूमी
जो बढ़कर खुद उठा ले हाथ में मीना उसी का है---शाद अज़ीम आबादी

बिना-ए-काबा पड़ती है जहाँ हम खिश्त ए खुम रख दें
जहाँ साग़र पटक दें, चश्मा-ए-ज़म-ज़म निकलता है --- रियाज़

मैं समझता हूँ तेरी इशवागरी को साक़ी
काम करती है नज़र, नाम है पैमाने का ------जलील

कौन भला रोता फिरता है, आधी आधी रातों को
इस बादल के परदे में भी कोई दिलवाला होगा ------नामालूम

पता यूँ तो बताते हैं वो सब को लामकाँ अपना
मगर मालूम, रहते हैं वो टूटे हुए दिल में -------अनीस दाऊद नगरी

जग में आकर इधर उधर देखा
तू ही आया नज़र जिधर देखा ------मीर दर्द

जिसने बनाई बांसुरी गीत उसी के गाए जा
साँस जहाँ तक आए जाए, एक ही धुन बजाए जा ---आरज़ू

अगर बख्‍शे ज़हे क़िस्मत, न बख्शे तो शिकायत क्या
सर ए तसलीम खम है जो मिज़ाज ए यार में आए -----नामालूम

आशिक़ी से मिलेगा ए ज़ाहिद
बन्दगी से खुदा नहीं मिलता ------दाग़

खुदा जाने ये दुनिया जल्वा गाहे नाज़ है किसकी
हज़ारों उठ गए लेकिन वही रौनक़ है मजलिस की ---असीर

समझता हूँ कि दुनिया में हमेशा रंज सहना है
मगर फिर क्या करूँ आसी, इसी दुनिया में रहना है ----आसी

दुनिया में हूँ दुनिया का तलबगार नहीं हूँ
बाज़ार से गुज़रा हूँ खरीदार नहीं हूँ ---------अकबर इलाहाबादी

यही है ज़िन्दगी अपनी, यही है बन्दगी अपनी
कि उनका नाम आया और गरदन झुक गई अपनी ---माहिरुल क़ादरी

पूछती है वो नरगिस ए मखमूर
किसको दावा है, पारसाई का -----नामालूम

शब को मै खूब सी पी, सुबहा को तौबा करली
रिन्द के रिन्द रहे, हाथ से जन्नत न गई ------जलाल

बात रिन्दी की मुझको आती है
पारसाई की पारसा जाने ---------जोश मल्सियानी

वो है मुख्‍तार सज़ा दे कि जज़ा दे फ़ानी
दो घड़ी होश में आने के गुनाहगार हैं हम -----फ़ाबदायूंनी नी

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi