Select Your Language
अज़ीज़ अंसारी की ग़ज़ल
झूठ का लेकर सहारा जो उबर जाऊँगा मौत आने से नहीं शर्म से मर जाऊँगासख़्त जाँ हो गया तूफानों से टकराने परलोग समझते थे कि तिनकों सा बिखर जाऊँगाहै यक़ीं लौट के आऊँगा मैं फ़तेह बनकर सर हथेली पे लिए अपना जिधर जाऊँगासिर्फ़ ज़र्रा हूँ अगर देखिए मेरी जानिबसारी दुनिया में मगर रोशनी कर जाऊँगा कुछ निशानात हैं राहों में तो जारी है सफ़रये निशानात न होंगे तो किधर जाऊँगा जब तलक मुझमें रवानी है तो दरिया हूँ 'अज़ीज़'मैं समंदर में जो उतरूँगा तो मर जाऊँगा